वाशिंगटन: एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका ने कहा है कि क्षेत्र में बढ़ते चीनी प्रभाव के मद्देनजर दक्षिण एशियाई देशों की संप्रभुता बनाए रखने में वह मदद करेगा. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति रिपोर्ट ( एनएसएस ) जारी किया. इस रिपोर्ट में चीन के साथ-साथरूस को भी प्रतिद्वंद्वी शक्तियों के तौर पर बताया गया है. इसमें यह भी कहा गया है कि दूसरे देशों की संप्रभुता की कीमत पर चीन अपनी ताकत बढा रहा है.
एनएसएस के अनुसार, क्षेत्र में बढते चीनी प्रभुत्व को देखतेहुए हम दक्षिण एशियाई देशों की संप्रभुता बनाए रखने में हम उनकी मदद करेंगे. रिपोर्ट में कहा गया है, दशकों से, अमेरिकी नीति इस धारणा पर आधारित थी कि चीन का उत्थान और युद्ध के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रम में इसकी अखंडता के लिए समर्थन इसको उदार बनाएगा. हमारी आशा के विपरीत चीन दूसरों की संप्रभुता की कीमत पर अपनी ताकत का विस्तार कर रहा है. इसमें आरोप लगाया गया है कि चीन अनोखे तरीके से डाटा एकत्र कर इसका लाभ उठाता है और भ्रष्टाचार तथा निगरानी के उपयोग सहित अपनी सत्तावादी प्रणाली की सुविधाओं को फैलता है. इसमें कहा गया है, हमारे बाद यह दुनिया में सबसे सक्षम और अच्छी तरह से वित्त पोषित सेना का निर्माण कर रहा है. उसके परमाणु हथियार बढ़ रहे हैं और उनमें विविधता है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन के सैन्य आधुनिकीकरण और आर्थिक विस्तार अमेरिका के विश्वस्तरीय विश्वविद्यालयों सहित अमेरिकी नवाचार अर्थव्यवस्था तक उसकी पहुंच के कारण है. एक मुखर चीन के उदय में स्पष्ट अमेरिकी योगदान के बारे में भी एनएसएस ने कहा है.
इसमें कहा गया है, अपने राजनीतिक एवं सुरक्षा एजेंडे के संचालन के लिए चीन आर्थिक प्रलोभन और दंड, प्रभाव संचालन और निहित सैन्य धमकियों का इस्तेमाल कर रहा है. एनएसएस ने कहा है, दक्षिण चीन सागर में चौकियों का निर्माण और उनके सैन्यीकरण के चीन का प्रयास सुगम व्यापार के लिए बाधा, दूसरे देशों की संप्रभुता एवं क्षेत्रीय स्थिरता के लिए खतरा है. इसके अनुसार चीन ने सैन्य अधुनिकीकरण का एक जबरदस्त अभियान चलाया है ताकि क्षेत्र में अमेरिका की पहुंच को सीमित किया जा सके और उसे वहां कुछ भी करने की स्वतंत्रता मिल सके.
चीन अपनी अनुचित व्यापार पद्धतियों का विस्तार, प्रमुख उद्योगों, संवेदनशील प्रौद्योगिकियों और बुनियादी ढांचे में निवेश कर यूरोप में रणनीतिक रूप से अपना पैर फैला रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है, चीन के इस अनुचित व्यापार और आर्थिक व्यवस्थाओं का मुकाबला करने तथा संवेदनशील प्रौद्योगिकियों को हासिल करने से रोकने के लिए हम अपने सहयोगियों के साथ काम करेंगे.