19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भरूच की रैली में बोले पीएम मोदी- इंदिरा-राजीव की कर्मभूमि यूपी में क्या हुआ? आप भी बटन दबाकर अपनी ताकत बता दो

अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से दो दिन के गुजरात दौरे पर है. इन दो दिनों में वह यहां कुल सात रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की पहली रैली भरूच में हो रही है जहां वे जनता को संबोधित कर रहे हैं.भरूच में पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि […]

अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से दो दिन के गुजरात दौरे पर है. इन दो दिनों में वह यहां कुल सात रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की पहली रैली भरूच में हो रही है जहां वे जनता को संबोधित कर रहे हैं.भरूच में पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने दशकों तक शासन किया. हमने देखा कि यूपी के निकाय चुनाव में कांग्रेस का क्या हाल हुआ ? उत्तर प्रदेश और गुजरात दोनों को कांग्रेस के बारे में पता है.

उन्होंने कहा कि जिस उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने एकछत्र शासन किया. कितने प्रधानमंत्री दिये. वहां की भूमि इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी की कर्मभूमि रही है लेकिन पिछले दिनों जब चुनाव के नतीजे आये तो क्या हुआ? आप भी एक अंगुली से बटन दबाकर ताकत दिखा दो. अब कांग्रेस के पास बचने का कोई रास्ता नहीं बचा है. 9 तारीख को उन्हें बता देना जनता की ताकत क्या होती है.

पीएम मोदी ने ये भी कहा कि भरूच और कच्छ जिले में मुस्लिमों की काफी आबादी है और यहां भी भाजपा के शासन में तेजी से विकास कार्य हुए हैं. इन दो जिलों के नाम काफी ऊपर आते हैं.उन्होंने कहा कि कांग्रेस गुजरात में भाई-भाई के बीच दरार पैदा करने के प्रयास में है. लोगों को अलग कर बंटवारे और जातिवाद की राजनीति कर रही है. कांग्रेस को पता नहीं है कि गुजरात विकास के रास्ते पर आगे चल पड़ा है. भाजपा का एक ही मंत्र है विकास और सिर्फ विकास.

भाषण के दौरान पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी पर भी सवाल उठाने का काम किया. उन्होंने कहा कि ‘इंदिरा गांधी खुद को गुजरात की बेटी कहती थीं और राजीव गांधी खुद को गुजरात का बेटा कहते थे. उन्हें बताना चाहिए कि उन्होंने किस अस्पताल में जन्म लिया था ?

भरूचके बाद सुरेंद्रनगर और राजकोट में उनकी सभा होगी. गौर हो कि गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. पहले चरण के लिए 9 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे, वहीं 14 दिसंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होगी. चुनाव के नतीजों का ऐलान 18 दिसंबर को किया जाएगा.

यहां देखें रैली का पूरा वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें