12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…जब 23 के दूल्हे ने 91 साल की दुल्हन से की शादी

दुल्हन की मौत के बाद कानूनी पेंच में फंसी पेंशन अर्जेंटीना में एक 23 साल के लड़के ने 91 साल की महिला से शादी रचा ली. महिला उसके जान-पहचान की थी. लेकिन इन दोनों की शादी पर अर्जेंटीना का सोशल सिक्योरिटी सिस्टम विश्वास नहीं कर रहा. अब यह शादी कानूनी पेंच में फंसता नजर आ […]

दुल्हन की मौत के बाद कानूनी पेंच में फंसी पेंशन

अर्जेंटीना में एक 23 साल के लड़के ने 91 साल की महिला से शादी रचा ली. महिला उसके जान-पहचान की थी. लेकिन इन दोनों की शादी पर अर्जेंटीना का सोशल सिक्योरिटी सिस्टम विश्वास नहीं कर रहा.

अब यह शादी कानूनी पेंच में फंसता नजर आ रहा है. क्योंकि दुल्हन की मौत हो चुकी है और दुल्हे ने दुल्हन के पेंशन के लिए दावा किया है.

दरअसल, 23 साल के माउरिसियो ओसौला नाम के एक युवक ने योलांदा टारेज नाम की वृद्ध महिला से साल 2015 में एक साधारण समारोह का आयोजन कर शादी की थी. योलांदा एक सेवानिवृत सरकारी शिक्षक थीं. दोनों कुछ दिनों तक साथ भी रहे. पिछले साल योलांदा का निधन हो गया. माउरिसियो ने पत्नी के निधन के बाद पेंशन के लिए आवेदन दिया, लेकिन सोशल सिक्योरिटी प्रशासन ने उसे खारिज कर दिया. अब मामला कोर्ट जा पहुंचा है.

ओसौला ने 10 साल पूर्व की एक ऐसी ही घटना का जिक्र किया है. जिसमें 24 वर्षीय रेनाल्डो ने 82 वर्षीय एडेल्फा वोल्प्स से शादी की थी. बाद में एडेल्फा की मौत के बाद रेनाल्डो को बिना किसी समस्या के पेंशन मिलने लगा. इसी आधार पर वह मामले को कोर्ट ले जायेंगे. ओसौला का कहना है कि उनकी शादी अर्जेंटीना के कानून के तहत पूरी तरह से मान्य है. उन्होंने कभी पैसों के लिए यह शादी नहीं की. योलांदा ने खुद उसकी मदद करने की इच्छा व्यक्त की थी, वह चाहती थी कि मैं पढ़ाई कर आगे बढ़ूं.

प्रशासन ने कहा-फायदे के लिए हुई शादी

पेंशन फंड के अधिकारियों का मानना है कि माउरिसियो ने फायदे के लिए योलांदा से शादी की थी. कानून के मुताबिक अगर मृतक अपने जीवित साथी का एक मात्र वित्तीय सहारा है तब ही उसके साथी को पेंशन का लाभ मिल सकता है. लेकिन, ओसौला एक 26 साल का वकील है और ऐसा कुछ नजर नहीं आता है कि उसे योलांदा के वित्तीय सहारे यानी पेंशन की जरूरत है. जब सोशल सर्विसेज ने पड़ोसियों से इस विवाह के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि इस बारे में उनके पास कोई जानकारी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें