आ युध उपस्कर निर्माणी, कानपुर ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ की कुल 38 रिक्तियों पर भरती के लिए आवेदन आमंत्रित करता है. पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में 18 अप्रैल, 2014 से पहले आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण
टीजीटी के लिए दो, प्राइमरी टीचर के लिए एक, फायरमैन के लिए एक, रसोइया (कैंटीन) के लिए एक, फोटोग्राफर के लिए एक, सुपरवाइजर ग्रेड-3 के लिए एक, सीएमडी (ओजी) के लिए एक, मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए 23 और एलडीसी के लिए सात पद.
शैक्षिक योग्यता
टीजीटी : स्नातक के साथ दो वर्ष का एलिमेंट्री एजुकेशन डिप्लोमा/ 50 प्रतिशत अंक के साथ स्नातक और बीएड.
प्राइमरी टीचर : 50 प्रतिशत अंक के साथ 12वीं और दो वर्ष का एलिमेंट्री एजुकेशन डिप्लोमा.
फायरमैन : मैट्रिकुलेशन. मान्यताप्राप्त संस्थान से फायर फाइटिंग का बेसिक कोर्स पास करना अनिवार्य है.
रसोइया (कैंटीन) : मैट्रिकुलेशन और ट्रेड में एक वर्ष का कार्यानुभव.
फोटोग्राफर : मैट्रिकुलेशन के साथ फोटोग्राफी में डिप्लोमा और दो वर्ष का कार्यानुभव जरूरी.
सुपरवाइजर ग्रेड-3 : मेट्रिकुलेशन या समकक्ष पास.
सीएमडी (ओजी) : मेट्रिकुलेशन या समकक्ष पास. भारी वाहनों को चलाने का लाइसेंस होना अनिवार्य है.
मल्टी टास्किंग स्टाफ : मेट्रिकुलेशन या समकक्ष पास.
एलडीसी : 12वीं पास या समकक्ष. कंप्यूटर पर अंगरेजी के 35 और हिंदी के 30 शब्द प्रतिमिनट टाइप करने में दक्ष.
आयु-सीमा
टीजीटी और प्राइमरी टीचर के लिए आवेदन करनेवाले उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से कम, फायरमैन के लिए आवेदन करनेवाले उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष. रसोइया (कैंटीन) के लिए आवेदन करनेवाले उम्मीदवार की आयु 18 से 27 वर्ष, फोटोग्राफर के लिए आवेदन करनेवाले उम्मीदवार की आयु 27 वर्ष से कम, सुपरवाइजर ग्रेड-3 के लिए आवेदन करनेवाले उम्मीदवार की आयु 18 से 27 वर्ष, सीएमडी (ओजी) के लिए आवेदन करनेवाले उम्मीदवार की आयु 32 वर्ष से कम, मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए आवेदन करनेवाले उम्मीदवार की आय 18 से 25 वर्ष, एलडीसी के लिए आवेदन करनेवाले उम्मीदवार की आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
आवेदन कैसे करें
योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से 18 अप्रैल, 2014 से पहले आवेदन कर सकते हैं.
वेबसाइट
अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार वेबसाइटhttp://oefkanpur.gov.in/English2.pdf देखें.