सेल्फ़ी लेना भला किसे पसंद नहीं है! बच्चों से लेकर युवाओं और बुजुर्गों तक, सबमें सेल्फी का क्रेज़ है और अब इसका चस्का प्रणब मुखर्जी को भी लग गया है.
देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वो एक बच्चे के साथ दिख रहे हैं.
फोटो में वह मुस्कुराते और बच्चे के सिर पर हाथ रखे नज़र आ रहे हैं. उन्होंने लिखा,’बच्चों से मिलकर हमेशा अच्छा लगता है. यहां मैं हमज़ा सैफ़ी से मिला, जिसने मुझे सेल्फ़ी लेना सिखाया.’
सोशल मीडिया पर यह तस्वीर ख़ूब पसंद की जा रही है. इसे तकरीबन साढ़े तीन हज़ार लोगों ने लाइक किया है. अभिषेक मिश्रा ने लिखा,’प्रणब दा आप बहुत याद आओगे, आज-कल और हमेशा. एक नेता और राष्ट्रपति के रूप में आपने सदैव देशहित में काम किया.’
आदित्य कहते हैं, यह पढ़कर मेरे चेहरे पर मीठी सी मुस्कान आ गई. यह प्यारी है. एक ट्विटर यूज़र ने लिखा,’हाल के दिनों में मैंने जितनी सेल्फ़ियां देखी हैं उनमें ये सबसे ज़्यादा क्यूट है.’
प्रमोद कहते हैं,’आप अच्छे लग रहे हैं मिस्टर मुखर्जी. मैं आने वाले दिनों में आपके लिए अच्छी सेहत की दुआ करता हूं. अपना ख़्याल रखिए.’ अनु प्रकाश ने लिखा,’भारत के पूर्व राष्ट्रपति जी, इस उम्र में आपके चेहरे की मासूमियत और अलौकिक मुस्कान आपके बच्चों के प्रति लगाव का आइना है.’
तीर्थ ने लगे हाथ उन्हें नसीहत भी दे डाली. उन्होंने कहा,’अच्छी तस्वीर है लेकिन प्लीज़ सेल्फ़ी लेने की आदत की लत मत लगा लीजिएगा.’
समीर ने उनसे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर दोबारा सक्रिय राजनीति में एंट्री लेने की गुज़ारिश करते हैं.
साइबेरियाई टाइगर को सेल्फ़ी लेते देखा है?
वहीं, एक यूज़र ने उन्हें यू ट्यूब से सेल्फ़ी ट्रिक्स सीखने की सलाह दी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)