13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान में अशांत इलाके बलूचिस्तान में विस्फोट, छह सुरक्षाकर्मियों की मौत

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान में सोमवार को सड़क किनारे हुए एक भीषण बम विस्फोट में कम से कम छह सुरक्षाकर्मी मारे गये तथा तीन अन्य घायल हो गये. गौरतलब है कि इसके पहले भी अशांत बलूचिस्तान में सेना के एक ट्रक को निशाना बनाते हुए विस्फोट किया गया था. इस खबर को भी […]

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान में सोमवार को सड़क किनारे हुए एक भीषण बम विस्फोट में कम से कम छह सुरक्षाकर्मी मारे गये तथा तीन अन्य घायल हो गये. गौरतलब है कि इसके पहले भी अशांत बलूचिस्तान में सेना के एक ट्रक को निशाना बनाते हुए विस्फोट किया गया था.

इस खबर को भी पढ़ें: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सेना के ट्रक पर किये गये धमाके में 17 की मौत

हरनाई जिले के खोस्त इलाके में हुए इस विस्फोट की चपेट में फ्रंटियर कोर का एक वाहन आ गया, जो गश्त पर निकला था. सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि बम सड़क किनारे लगाया गया था. विस्फोट में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. उन्होंने कहा कि छह सैनिक मारे गये तथा तीन अन्य घायल हो गये.
गौरतलब है कि शनिवार की देर रात भी बलूचिस्तान में आतंकवादियों ने सेना के एक ट्रक को निशाना बनाते हुए विस्फोट किया था. उसमें भी पाकिस्तान के कई सैनिक मारे गये थे. एक सप्ताह के अंदर यह दूसरा विस्फोट है, जिसमें पाकिस्तान के सैनिक मारे गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें