हिमाचल प्रदेश में एक नाबालिग लड़की के बलात्कार का मामला राजनीतिक रंग लेता हुआ दिख रहा है.
गुरुवार को हिमाचल प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी ने शिमला में बंद का आह्वान किया.
हालांकि हिमाचल प्रदेश हाइकोर्ट की एक डिविजन बेंच ने बुधवार को कोटखाई रेप केस की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दे दिया है.
लेकिन शिमला में आम लोगों का आक्रोश थमता हुआ नहीं दिख रहा है. गुरुवार को लोगों ने विरोध में जुलूस निकाला और मामले पर जल्द कार्रवाई की मांग की.
दरअसल ये मामला हिमाचल प्रदेश में एक नाबालिग लड़की के कथित बलात्कार से जुड़ा हुआ है. कहा जा रहा है कि नाबालिग से रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई.
‘जिस दिन शादी थी, उसी दिन हुआ मेरा गैंगरेप’
योगी बने थे रक्षक, महिला पर फिर फेंका तेज़ाब
शव की बरामदगी
पीड़िता शिमला के कोटखाई के एक सरकारी स्कूल में 10वीं की छात्रा थी. पुलिस ने शुरूआती जाँच में रेप के बाद मर्डर और पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है.
4 जुलाई को घर से अपने भाई के साथ स्कूल के लिए निकली लड़की का निर्वस्त्र शव दो दिन बाद पुलिस को पास के जंगल से बरामद हुआ.
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव की शिनाख्त की, जिसमें पता चला कि छात्रा की उम्र 16 साल है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पहले छात्रा से रेप हुआ और फिर उसकी हत्या की गई. इस वारदात के बाद शिमला के इस पूरे इलाक़े में लोगों में दहशत फैल गई.
‘समस्या सेक्स अपराध है सेक्स नहीं’
ये लड़की किसके लिए पहन रही है गाय का मुखौटा?
पुलिस पर पथराव
केस के सिलसिले में पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया था, उनमें से एक अभियुक्त की 18 जुलाई को पुलिस हिरासत में हत्या हो गई.
कोर्ट में उसकी पेशी से एक दिन पहले हुई इस हत्या को लेकर उठे सवालों के जवाब के लिए 19 जुलाई को पुलिस स्टेशन कोटखाई के बाहर जनसैलाब इकट्ठा हो गया.
भीड़ ने कोटखाई थाने को आग लगा दी और पुलिस पर पथराव किया.
हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सोमेश गोयल इस मामले पर कहते हैं, "कोटखाई रेप केस में पुलिस ने 6 लोगों गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों की उम्र 19 साल से लेकर 41 साल के बीच है."
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अफसरों पर भी गाज गिरी और क्षेत्र के आईजी और एसपी बदले गए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)