रांची: लोकसभा चुनाव में अर्धसैनिक बलों की 192 कंपनियों (13500 से अधिक जवान) की तैनाती की जायेगी. इनमें बीएसएफ, सीआरपीएफ, आइटीबीपी व आरपीएफ के जवान शामिल रहेंगे. चुनाव आयोग ने राज्य पुलिस को 60 कंपनी अर्धसैनिक बल देने की स्वीकृति दी है. झारखंड में पहले से सीआरपीएफ की 132 कंपनियां हैं, जो नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात हैं.
इन जवानों को भी चुनाव कार्य में लगाया जायेगा. इस तरह अर्धसैनिक बलों की कुल संख्या 192 कंपनी हो जायेगी. पहले चरण के चुनाव के लिए बीएसएफ की 21 कंपनियां झारखंड पहुंच चुकी है. उनकी तैनाती चतरा, गढ़वा, पलामू व गिरिडीह जिले में की गयी है. उल्लेखनीय है कि पहले चरण में 10 अप्रैल को पलामू, चतरा, लोहरदगा व कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होने हैं.
2009 के चुनाव में मिली थी 60 कंपनी : वर्ष 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग ने राज्य पुलिस को 60 कंपनी अर्धसैनिक बल उपलब्ध कराया था. उस वक्त राज्य में पहले से 32 कंपनी सीआरपीएफ के जवान थे. इस तरह चुनाव के दौरान राज्य पुलिस के पास 92 कंपनी अर्धसैनिक बल थे. चुनाव में 55 हजार राज्य पुलिस के जवानों के साथ-साथ करीब 17 हजार होमगार्ड के जवानों को भी तैनात किया गया था.
झारखंड पुलिस के हैं 50 हजार जवान
झारखंड पुलिस में करीब 50 हजार जवान हैं. इसमें एसटीएफ, जैप, आइआरबी और जिला बल के जवान शामिल हैं. इसमें से करीब 20 हजार जवानों को अलग-अलग चरणों में होनेवाले चुनाव में लगाया जायेगा. इसके अलावा होमगार्ड के करीब 20 हजार जवानों को भी चुनाव के दौरान सुरक्षा में तैनात किया जायेगा.