Happy Holi Jharkhand: देश भर में हर्बल गुलाल की डिमांड बढ़ गयी है. इसलिए अलग-अलग कंपनियां और संस्थान हर्बल अबीर बनाने में जुटी हैं. झारखंड में भी बड़े पैमाने पर हर्बल गुलाल का उत्पादन किया गया है. खासकर पलामू जिला में. यहां 50 क्विंटल हर्बल गुलाल तैयार किया गया है, जिससे डालटेनगंज समेत पलामू के अन्य प्रखंडों के लोग होली खेलेंगे. पलाश, गुलाब और गेंदा के फूल के साथ-साथ पालक से भी गुलाल बनाया गया है. स्वयंसहायता समूह की मदद से इस हर्बल अबीर का उत्पादन किया गया है, जिसकी बाजार में काफी डिमांड है. इसकी शुरुआत पिछले साल ही की गयी थी. उस वक्त इसके डिमांड को देखते हुए इस बार बड़े पैमाने पर उत्पादन का लक्ष्य रखा गया था. इससे न केवल होली खेलने वालों के चेहरे को केमिकल के दुष्प्रभावों से बचाया जा सकेगा, बल्कि इसका उत्पादन करने वाली दीदियों की अच्छी-खासी कमाई भी हो जायेगी. कैसे बनता है हर्बल गुलाल, उसके बारे में जानने के लिए देखें यह वीडियो...
Happy Holi Jharkhand: The demand for herbal gulal has increased across the country. That's why different companies and institutions are engaged in making herbal abir. Herbal Gulal is also being produced on a large scale in Jharkhand. Especially in Palamu district. Here 50 quintals of herbal gulal has been prepared, with which people from Daltonganj and other blocks of Palamu will play Holi. Along with palash, rose and marigold flowers, gulal is also made from spinach. This herbal Abir has been produced with the help of self-help groups, which is in great demand in the market. It was started only last year. Looking at its demand at that time, this time the target of mass production was set. This will not only save the face of those playing Holi from the harmful effects of chemicals, but will also generate substantial income for the Didis who produce it. Watch this video to know how herbal gulal is made...
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए