लोकप्रिय ऑनलाइन गेम पबजी पर भारत सरकार ने बैन लगा दिया. भारत सरकार ने पबजी समेत 118 चीनी मोबाइल एप पर बैन लगाया. अब पबजी के जवाब में भारत की एक कंपनी ने ऑनलाइन गेम लांच किया है. इसका फीचर्स भी काफी हद तक पबजी जैसा ही होगा. इस गेमिंग एप का नाम फौजी है. कर्नाटक बेस्ड कंपनी एन कोर गेम्स ने बनाया है. कंपनी के को फाउंडर विशाल गोंडल ने बताया कि इस गेम का पूरा नाम फियरलेस एंड यूनाइटेड गार्ड्स है. विशाल ने बताया कि कंपनी बीते कई महीनों से इस गेम पर काम कर रही थी. जानकारी के मुताबिक फौजी को अक्टूबर महीने के अंत तक लांच किया जायेगा. फौजी की तमाम फीचर्स की जानकारी नहीं मिल सकी है. हालांकि, इतनी जानकारी मिली है कि पहला लेवल गलवान वैली की घटना से जुड़ा है. 15 जून की रात पूर्वी लद्दाख की गलवान वैली में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. कंपनी को उम्मीद है कि लांचिंग के बाद तकरीबन 20 करोड़ मोबाइल यूजर्स फौजी को इस्टॉल करेंगे. कंपनी का कहना है कि ये ऑनलाइन गेम मेक इन इंडिया के तहत बनाया जा रहा है और भारतीय सेना को समर्पित है. कंपनी का ये भी कहना है कि इससे होने वाली कमाई का 20 फीसदी हिस्सा भारतीय सेना के शहीद जवानों की फैमिली को दिया जायेगा. बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की कंपनी इस मुहिम का समर्थन कर रहे हैं. अक्षय कुमार ने इसे लेकर ट्वीट भी किया था. बीते दिनों भारत सरकार ने लोकप्रिय ऑनलाइन गेम पबजी समेत 118 चीनी मोबाइल एप को बैन कर दिया था. पबजी गेम जापान की थ्रिलर फिल्म बैटल रोयाल पर आधारित है जिसमें सरकार स्टूडेंट्स को युद्ध के मैदान में भेज देती है. पबजी भारत सहित कई देशों में काफी पॉपुलर हुआ.
FAU-G गेम का पहला लेवल होगा गलवान वैली, PUBG को देगा टक्कर
लोकप्रिय ऑनलाइन गेम पबजी पर भारत सरकार ने बैन लगा दिया. भारत सरकार ने पबजी समेत 118 चीनी मोबाइल एप पर बैन लगाया. अब पबजी के जवाब में भारत की एक कंपनी ने ऑनलाइन गेम लांच किया है. इसका फीचर्स भी काफी हद तक पबजी जैसा ही होगा. इस गेमिंग एप का नाम फौजी है. कर्नाटक बेस्ड कंपनी एन कोर गेम्स ने बनाया है. कंपनी के को फाउंडर विशाल गोंडल ने बताया कि इस गेम का पूरा नाम फियरलेस एंड यूनाइटेड गार्ड्स है. विशाल ने बताया कि कंपनी बीते कई महीनों से इस गेम पर काम कर रही थी. जानकारी के मुताबिक फौजी को अक्टूबर महीने के अंत तक लांच किया जायेगा. फौजी की तमाम फीचर्स की जानकारी नहीं मिल सकी है. हालांकि, इतनी जानकारी मिली है कि पहला लेवल गलवान वैली की घटना से जुड़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए