बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों में आए दिन चोरी की वारदात हो रही है. मोतिहारी में चोरों ने इस बार सत्तादल की विधायक के घर को ही निशाना बना लिया. जदयू विधायक शालिनी मिश्रा के घर में भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है.
केसरिया के जदयू विधायक शालिनी मिश्रा का घर मोतिहारी शहर के शांतिपुरी मोहल्ला में है. चोरों ने उनके इस घर का ताला तोड़कर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने उनके घर के मेन गेट से लेकर छह कमरे का ताला तोड़ दिया, उसके बाद करीब डेढ़ लाख का गहना व 27 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली.
घटना मंगलवार रात की बतायी जा रही है. घटना की सूचना पर विधायक शालिनी मिश्रा अपने पैतृक गांव कल्याणपुर थाना के में सिरिसिया से शांतिपुरी आवास पर पहुंची. उन्होंने घटना की सूचना नगर पुलिस को दी.
Also Read: बिहार: समस्तीपुर में गैस एजेंसी के मैनेजर को अपराधियों ने मारी गोली, लाखों रुपये लूटकर भागे
नगर इंस्पेक्टर विजय प्रसाद राय ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. विधायक ने बताया कि नकद व आभूषण के अतिरिक्त जमीन सहित अन्य महत्वपूर्ण कागजात घर से गायब है. बताते चलें कि शालिनी मिश्रा के पिता स्व. कमला मिश्र मधुकर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी से मोतिहारी से तीन बार सांसद थे.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan