15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रितेश पांडेय-प्रियंका रेवड़ी की वेब सीरीज ‘लंका में डंका’ 7 अगस्त को होगी रिलीज, ऐसी है फिल्म की कहानी

रितेश पांडेय और प्रियंका रेवड़ी की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'लंका में डंका' 7 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. ये सीरीज ओटीटी 'चौपाल' पर रिलीज होगी. रितेश पांडेय ने कहा, इसकी कहानी बदहाल शिक्षा व्यवस्था को छूती है.

भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडेय और हरियाणवी छोरी प्रियंका रेवड़ी की मोस्ट अवेटेड ‘लंका में डंका’ 7 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. ये वेब सीरीज भोपजुरी इंडस्ट्री के एकमात्र ओटीटी ‘चौपाल’ पर रिलीज होगी. इस सिलसिले में आज सासाराम के एसपी जैन कॉलेज में रितेश पांडेय और प्रियंका रेवड़ी प्रमोशन के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने कॉलेज के छात्रों के साथ जमकर मस्ती की और उनसे वेब सीरीज लंका में डंका देखने का आग्रह किया. मौके पर चौपाल के पीआरओ रंजन सिन्हा भी मौजूद रहे.

रितेश पांडेय ने वेब सीरीज को लेकर कही ये बात

इस दौरान रितेश पांडेय ने कहा कि ‘लंका में डंका’ आज के राम और सुनीता की अद्भुत प्रेम गाथा है. इसमें राम, सुनीता के सपने को पूरा करने के लिए सबों से टकरा जाता है. इसकी कहानी बदहाल शिक्षा व्यवस्था को भी छूती है. इसमें मेरा किरदार राम का है, जबकि प्रियंका रेवड़ी सुनीता के किरदार में हैं. आपको यह सीरीज बेहद पसंद आएगा. इस मौके पर रितेश पांडेय ने भोजपुरी स्टाइल में एक डायलॉग भी बोल – ”लंका में डंका में सुनीता खातिर राम के अपार प्यार जेकरा खातिर राम हवें तैयार हर कदम उठावे के चाहे ऊ केतनों कठिन से कठिन कदम काहे ना होखे”.

प्रियंका रेवड़ी ने की लंका में डंका को देखने की अपील

वहीं, प्रियंका रेवड़ी ने कहा कि लंका में डंका वेब सीरीज ने मुझे बिहार को करीब से जानने का मौका दिया. पहले तो मुझे भोजपुरी आती नहीं थी, लेकिन अब जब मैं इसे समझती हूं, तो लगता है कि ये भाषा कितनी मीठी है. खैर बात लंका में डंका की करूं, तो यह सीरीज हर किसी को देखना चाहिए. मुझे लगता है कि इसमें काफी कुछ है, जो दर्शकों को अपने से जोड़ लेगा. मैं निर्माता अभय सिन्हा और निर्देशक सुशील रंकवात और विशाल तिवारी की शुक्रगुजार हूं. जिन्होंने मुझे इस प्रोजेक्ट में मौका दिया. उम्मीद है दर्शकों को मेरा अभिनय पसंद आएगा.

Also Read: भोजपुरी अभिनेता और गायक रितेश पांडेय का खास इंटरव्यू, आ रही है वेब सीरीज ‘लंका में डंका’
ये है फिल्म की कहानी

आपको बता दें कि लंका में डंका वेब सीरीज में रितेश शिक्षा माफिया के विरुद्ध लड़ते नजर आएंगे. इसके साथ वेब सीरीज में प्रियंका के लिए उनका दीवानापन और उसकी ख़ुशी के लिए स्कूल बनवाना उनके प्रेम की गहराई को सामने लाएगा. सीरीज में रितेश और प्रियंका के साथ आयन सिंह, ब्रिज भूषण, दिव्य यादव, राहुल मिश्रा, मनीष, आकाश आनंद, पीयूष, दीपक, प्रियांशु सिंह, सूफियान, बबलू पंडित, अमित, प्रियांशी पांडेय, राखी जायसवाल, जे नीलम और संजु सोलंकी मुख्य भूमिका मे हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel