28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगरा: दिल्ली से कार बुक कर चालक की हत्या करने वाला इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

पुलिस उपायुक्त सोमेंद्र मीणा ने युवक की हत्या और वारदात का खुलासा करते हुए जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अपराधी कार को बुक कर लूट के मकसद से चालक की हत्या के बाद गाड़ी लेकर भाग गए थे. बाह के होली पुरा के पास खाई में कार फंसने पर वहीं छोड़कर लुटेरे भाग गए.

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत भदरौली चंबल नहर के पास बुधवार की रात को पुलिस एवं सर्विलांस टीम के ऊपर चेकिंग के दौरान टैक्सी चालक की हत्या लूट के मामले में 25000 के इनामी वांछित ने फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. पुलिस टीम ने आरोपी बदमाश के पास से एक तमंचा, कारतूस सहित बाइक को बरामद किया है. घायल बदमाश को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इससे पहले मंगलवार को पुलिस टैक्सी चालक की हत्या का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को जेल भेजकर कार्रवाई कर चुकी है. टैक्सी चालक को गोली मारने वाला मुख्य आरोपी पवन उर्फ झेपा फरार चल रहा था जिस पर पुलिस ने इनाम घोषित किया था. थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत चंबल नदी घाट किनारे खेतों में बीते दो सप्ताह पूर्व 25 सितंबर को खेत में बने एक गड्ढे में नर कंकाल चमक रहा था. जिस पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात युवक के नर कंकाल को आगरा पोस्टमार्टम गृह भिजवाया. रिपोर्ट में अज्ञात युवक की सिर में गोली मारकर हत्या की बात सामने आई थी. जिस पर पुलिस ने बीते सप्ताह शनिवार को अज्ञातों के खिलाफ युवक की हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज कर तहकीकात की शुरू की. आगरा सहित आसपास के थानों और जनपद में मामले को लेकर सूचित किया गया.

थाना बाह क्षेत्र में गांव होलीपुरा के पास दो सप्ताह पूर्व लावारिस क्षतिग्रस्त अवस्था में एक टैक्सी कर खड़ी मिली थी. जिसे पुलिस ने जब्त किया था. टैक्सी को पहचान कर टैक्सी चालक के बहनोई गजेंद्र बाह थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. युवक के शव की शिनाख्त लालता प्रसाद पुत्र ओमप्रकाश उम्र 33 वर्ष निवासी होर्ची थाना निधोलीकला एटा के रूप में हुई.

Also Read: Aus vs SA Pitch report: इकाना से हटेगा लो स्कोरिंग का टैग, 300 के ऊपर बन सकते हैं रन, जानें मौसम का हाल

शिनाख्त के बाद थाना प्रभारी बाह कुलदीप दीक्षित एवं थाना प्रभारी पिनाहट नीरज पंवार ने अपनी पुलिस टीम एवं सर्विलांस प्रभारी गौरव बाल्यान की संयुक्त टीम के साथ मामले के खुलासे के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें चार संदिग्ध युवक दिखे. इस पर पुलिस टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हत्यारोपियों की पहचान कर पुलिस ने अलग-अलग जगह से हत्यारोपियों में से तीन विश्व प्रकाश उर्फ गोलू उर्फ गोलू पुत्र खूबीराम निवासी रैपुरा थाना निबोरा, संजय पुत्र सियाराम निचाखेड़ा प्रतापपुर निबोहरा,करन उर्फ रामनरेश बिजकौली थाना बाह सहित लूट का मोबाइल खरीदने वाला मुलायम सिंह निवासी जगमोहनपुरा को गिरफ्तार कर लिया.

वहीं गोली मारने वाला मुख्य आरोपी पवन उर्फ झेंपा पुत्र रमाकांत निवासी जगमोहनपुरा हाल निवासी राजाखेड़ा धौलपुर राजस्थान आरोपी फरार हो गया था. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तीन तमंचे एवं आधा दर्जन जिंदा कारतूस बरामद किए थे. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया था कि फरीदाबाद के बदरपुर बॉर्डर से लालता प्रसाद की टैक्सी को मुरैना के लिए बुक किया था. रास्ते में कार लूटने का प्रयास किया था. वारदात को अंजाम देने के लिए उन्होंने टैक्सी चालक लालता प्रसाद के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी. मंगलवार को थाना पिनाहट-बाह और सर्विसलांस की टीम ने युवक की हत्या की घटना का खुलासा किया.

पुलिस उपायुक्त सोमेंद्र मीणा ने युवक की हत्या और वारदात का खुलासा करते हुए जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि कार को बुक कर लूट के मकसद से कार चालक की हत्या का घटना को अंजाम देकर कार लूटकर भाग गए थे. बाह के होली पुरा के पास खाई में कार फंसने पर वहीं छोड़कर लुटेरे भाग गए. वहीं पकड़े गए अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई थी. और फरार आरोपी पर पुलिस के उच्च अधिकारियों 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था. वांछित आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें प्रयास कर रही थी. बुधवार की देर रात को मुखबिर द्वारा इनामी बदमाश की क्षेत्र में होने की सूचना मिली.

इस पर थाना प्रभारी पिनाहट नीरज पंवार, थाना प्रभारी बाह कुलदीप दीक्षित,सर्विलांस प्रभारी गौरव बाल्यान ने पुलिस टीम के साथ भदरौली के पास चेकिंग शुरू दी. जिस पर एक बाइक पर संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया जिस पर उसने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें एक गोली थाना प्रभारी पिनाहट नीरज पंवार की जैकेट में घुस गई जिसमें वह बाल बाल बच गए.

पुलिस टीम ने अपने आपको बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की. पुलिस मुठभेड़ में गोली आरोपी के बाएं पैर में लगी गई और वह घायल होकर गिर पड़ा. घेराबंदी कर पुलिस टीम ने टैक्सी चालक की हत्या लूट के मामले में इनामी बांछित आरोपी पवन उर्फ झेंपा निवासी जगमोहनपुरा राजाखेड़ा धौलपुर को एक तमंचा जिंदा कारतूस सहित तीन खोखा बरामद किए गए. घायल इनामी को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें