38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Oneplus 12 सीरीज की लॉन्चिंग आज, जानिए कैसे और कहां देखें लाइव इवेंट

Oneplus 12 Series - वनप्लस 12 भारत में 12+256GB वैरिएंट के लिए 64,999 रुपये और 16+512GB वैरिएंट के लिए 69,999 रुपये में लॉन्च किया जासकता है. लान्च के बाद इन फोन्स की बिक्री 30 जनवरी से शुरू हो सकती है.

Oneplus 12 Series: वनप्लस अपने फ्लैगशिप नंबर सीरीज को आगे बढ़ाते हुए आज 23 जनवरी को वनप्लस 12 सीरीज ग्लोबली लॉन्च करने वाला है. आज “स्मूथ बियॉन्ड बिलीफ” इवेंट में भारत और वैश्विक स्तर पर वनप्लस 12 सीरीज के तहत वनप्लस 12 और वनप्लस 12R को लॉन्च कर रही है. आपको बता दें कि इन फोन्स के साथ वनप्लस बड्स 3 को भी लॉन्च किया जाना है. चूंकि ये दोनों फोन्स चीन में पहले से ही उपलब्ध हैं, ऐसे में हमें आज पता चलेगा की भारत में इन फोन्स में क्या कुछ खास होने वाला है. वैसे इस लेख में आज हम बताने वाले है कि इन फोन्स के फीचर्स जो चाइना वेरियेंट में मिलता है साथ ही आपको इस लेख में यह भी बताएंगे की आज के इस लन्च इवेंट को आप कहा देख सकते हैं और कितने बजे देख सकते हैं.

वनप्लस 12

अनुमानत: वनप्लस 12 भारत में 12+256GB वैरिएंट के लिए 64,999 रुपये और 16+512GB वैरिएंट के लिए 69,999 रुपये में लॉन्च किया जासकता है. लान्च के बाद इन फोन्स की बिक्री 30 जनवरी से शुरू हो सकती है. आपको बता दें कि इन फोन्स पर सेल के दोरान 11% तक का डिस्काउंट मिल सकता है. वनप्लस 12 स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC पर भारत में भी आ सकता है.

Also Read: OnePlus 12 और OnePlus 12R की लॉन्च से पहले लीक हो गई प्राइस, जानें कितने में आयेगा नया फोन
वनप्लस 12R

माना जा रहा है कि वनप्लस 12R वनप्लस ऐस 3 ( OnePlus Ace 3) का रिबैग हो सकता है. इस फोन को इस महीने की शुरुआत में चीन में 2,599 युआन (लगभग 30,271 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. RMUpdates के अनुसार भारत में, वनप्लस 12R 8+128GB मॉडल 44,999 रुपये से शुरू हो सकता है और 16+256GB वैरिएंट की कीमत 48,999 रुपये हो सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि लॉन्च के बाद सेल में 12R की कीमतों में 12% की छूट मिल सकती है. वनप्लस 12R स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ भारत में आ सकता है.

वनप्लस बड्स 3 एक्सपेक्टेड स्पेक्स

बड्स 3 एक 10.4 मिमी कंपेजिट डायाफ्राम बास सिस्टम, 3-माइक सिस्टम, 49 डीबी एएनसी, 94 एमएस लो लेटेंसी गेमिंग मोड, 3 डी साउंड, ब्लूटूथ 5.3, आईपी 55 रेटिंग के साथ आ सकता है. 10 मिनट का क्विक चार्ज आपको 7 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक दे सकता है. लीक के मुताबिक वनप्लस बड्स 3 की कीमत भारत में लगभग 12,999 रुपये हो सकती है, लेकिन शुरुआती सेल के दौरान यह 10,499 रुपये में उपलब्ध हो सकता है.

Also Read: OnePlus Nord 3 5G स्मार्टफोन यहां मिल रहा अमेजन-फ्लिपकार्ट से भी सस्ता, 10 हजार रुपये की छूट
वनप्लस 12 सीरीज का भारत लॉन्च इवेंट: कैसे देखें

आप वनप्लस 12 सीरीज के लॉन्च को वनप्लस के ऑफिसियल YouTube चैनल पर लाइव देख सकते हैं. यह लॉन्च इवेंट भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा. आपको बता दें कि यह आयोजन नई दिल्ली में हो रहा है.

Also Read: Samsung Galaxy S24 Review: 80 हजार के बजट में कैसा है सैमसंग का यह स्मार्टफोन, यहां जानें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें