19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपौल में खून से लथपथ तड़पती रही प्रसूता, चाय की चुस्की लेती रही नर्स, नवजात की मौत के बाद 4 नर्स सस्पेंड

सुपौल में प्रसव के दौरान नर्स की लापरवाही से नवजात की मौत हो गयी थी. सिविल सर्जन ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपित नर्सों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी. चार ए ग्रेड नर्स निलंबित की गयी हैं.

एक बार फिर प्रभात खबर में छपे खबर का बड़ा असर हुआ है. ए ग्रेड नर्स द्वारा ऑन ड्यूटी कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर प्रभात खबर ने 03 अप्रैल के अंक में ‘सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही से नवजात की हो गई मौत’ शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था. जिसके आलोक में सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल में पदस्थापित ए ग्रेड के चार नर्स को निलंबित कर दिया है.

ई रिक्सा पर ही बच्चे को जन्म दिया

गौरतलब है कि 02 अप्रैल की दोपहर सदर प्रखंड के चैनसिंहपट्टी निवासी विकास कुमार अपनी पत्नी बबीता कुमारी को प्रसव पीड़ा होने पर सदर अस्पताल लाया. जहां ई रिक्सा पर ही बबीता ने बच्चे को जन्म दे दिया. इसके बाद विकास ने ऑन ड्यूटी नर्स को इस बात की जानकारी देते पीड़िता के पास चलने की गुहार लगाते रहे. लेकिन नर्स विकास की एक भी नहीं सुनी.

अपने काम में मग्न नर्स, तड़पती रही प्रसूता

नर्स अपने निजी कार्य में व्यस्त रही. इसके बाद सदर अस्पताल में तैनात महिला सुरक्षा गार्ड ने भी नर्स से पीड़िता को चल कर देख लेने की बात कही. लेकिन नर्स ने उसे भी फटकार लगा दिया. वहां मौजूद मीडिया कर्मी ने भी नर्स से पीड़िता को देख लेने की बात कही. लेकिन नर्स मीडिया कर्मी से ही उलझ गयी. इस दौरान नर्स चाय की चुस्की लेती रही. इधर प्रसूता खून से लथपथ बेहोश हो चुकी थी. काफी हो हंगामे के बाद पीड़िता को भर्ती कराया गया.

Also Read: बिहार में शराब पीने वालों के कारण दबोचे जा रहे पिलाने वाले, अब तक 100 से अधिक मामले में माफिया धराये
नर्स पर लगाया गया था लापरवाही का आरोप

मालूम हो कि मामले में पीड़ित परिजन द्वारा लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया था. इन स्वास्थ्य कर्मियों पर लगे आरोप की जांच के बाद सिविल सर्जन ने कार्रवाई की है. सीएस डॉ इंद्रजीत प्रसाद ने बताया कि प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए ए ग्रेड नर्स बबीता कुमारी, श्यामलता, मीना कुमारी एवं रूपम को निलंबित किया है.

निलंबित अवधि में मुख्यालय पीएचसी

निलंबित अवधि में उनका मुख्यालय जिले विभिन्न पीएचसी निर्धारित किया गया है. जिसमें ए ग्रेड नर्स बबीता कुमारी को अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली, श्यामलता को एलएन अस्पताल वीरपुर, मीना कुमारी को रेफरल अस्पताल राघोपुर एवं रूपम कुमारी को सदर अस्पताल से हटाकर छातापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतरण किया गया है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें