14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: मुंगेर गंगा पुल से वाहनों का परिचालन बंद, जानिये किन जगहों के लिए बदलना पड़ेगा रूट

मुंगेर गंगा पुल पर वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया है. स्पेन लोड टेस्ट का कार्य प्रारंभ होने के कारण वाहनों को जाने की अनुमति नहीं दी गयी है.लोग नाव के सहारे गंगा पार कर रहे हैं.

मुंगेर गंगा पुल का स्पेन लोड टेस्टिंग का कार्य शुक्रवार की सुबह 8 बजे से शुरू हो गया. इस कारण पुल के दोनों ओर कंक्रीट की बैरिकेडिंग की गयी है. जबकि कई स्थानों पर कार्य प्रगति पर है, का बोर्ड लगाया गया है. जो वाहन पुल से जाने के लिए पहुंचे, उन्हें वापस लौटा दिया गया. पुल पर परिचालन इस कदर प्रतिबंधित किया है कि साइकिल वालों को भी जाने नहीं दिया गया. ताकि स्पेन लोड टेस्टिंग के दौरान रीडिंग में कोई दिक्कत नहीं आये. इस सबके बीच पुल से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. अगर आप भी इस मार्ग से सफर करने वाले हैं तो अपना मार्ग जरूर बदल लें.

पुल पर चल रहा टेस्टिंग का काम

एनएचएआइ के पीडी प्रमोद महतो, रेलवे तकनीकी विभाग के दो इंजीनियर, एनएचएआइ के साइड इंजीनियर नीतीश, एनएचएआइ के कंसल्टेंट की तरफ से टीम लीडर और ब्रिज इंजीनियर धनंजय की देखरेख में स्पेन लोड टेस्ट का कार्य शुरू हुआ. मुंगेर की तरफ पुल के स्पेन पर जहां 35-35 टन के 8 वाहनों को खड़ा किया गया है. वहीं बेगूसराय इंड के स्पेन पर 35-35 टन के दो वाहनों को खड़ा किया गया है. जबकि सुपर स्ट्रक्चर से डायल गेज लटकाया गया है. जिससे लोड की लगातार रीडिंग ली जा रही थी.

कब तक चालू होगा पुल

इंजीनियरों की टीम ने बताया कि अगर इस दौरान एक साइकिल सवार भी गुजर जायेगा तो रीडिंग में परेशानी हो जायेगी. इसलिए इस पुल पर परिचालन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. यह प्रक्रिया 5 जून तक चलेगी. अंतिम जांच 5 जून की शाम 6 बजे पूर्ण होगी. सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो 5 जून की शाम 6 बजे के बाद न सिर्फ वाहनों का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा, बल्कि बड़े वाहनों को भी प्रवेश दिया जायेगा.

Also Read: Bihar MLC Election: RJD के तीसरे उम्मीदवार का बिगड़ेगा खेल? जानिये माले-कांग्रेस कहां फंसा सकती है पेंच
इन जिलों  में जाने के लिए बदलना होगा रूट

गंगा सड़क पुल पर आवागमन बंद होने से गंगा पार खगड़िया, बेगूसराय, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, दरभंगा, मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिला जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पुल पर आवागमन बंद होने से एक बार पुन: लोगों को मुंगेर लाल दरवाजा गंगा घाट से फेरी सेवा का सहारा लेना पड़ा. बड़ी संख्या में मोटर साइकिल सवार शुक्रवार से नाव से गंगा पार कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें