26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Tourism: सिंदरी का Seven Lake कभी था आकर्षक पर्यटन स्थल, अब घने जंगल में हो रहा तब्दील

धनबाद के सिंदरी स्थित सेवन लेक का हाल बेहाल है. यहां का सात तालाब कभी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र था, लेकिन इन दिनों यहां घने जंगल में तब्दील होने लगा है. रख-रखाव के अभाव में इस पर्यटक स्थल की ऐसी स्थित उत्पन्न हो गयी है.

Jharkhand Tourism: सेवन लेक (Seven Lake) से मशहूर सिंदरी के सात तालाब कभी पर्यटकों के लिए आकर्षण के केंद्र थे. लोग यहां घूमने तथा पिकनिक मनाने आते थे. लेकिन, सिंदरी खाद कारखाना बंद होने के बाद यह पर्यटन स्थल अब घना जंगल बनता जा रहा है. स्थानीय नागरिकों के अनुसार सिंदरी का आधा एंजॉयमेंट यही सात तालाब थे. धीरे-धीरे यह सब खत्म हो गया और जो बचा है वह भी खत्म होते जा रहा है क्योंकि यहां पर अब कोई मरम्मत व रख-रखाव कार्य नहीं होता.

पर्यटक पहले सात तालाब का लेते थे आनंद

सेवन लेक तालाब, सिंदरी में लोग घूमने आते थे. चारों तरफ घूम-घूमकर सातों तालाब के सौंदर्य का आनंद लेते थे. यहां का पानी बहुत ठंडा और शुद्ध रहता था. बच्चों के लिए छोटे-छोटे झूला लगे हुए थे. शाम में वाक के लिए आया करते थे. यहां का एक तालाब जो कि बहुत बड़ा है वहां पर लोग छठ पूजा में छठ भी मनाते हैं. यहां पर लोग बोटिंग भी करने आते थे. यह सातों तालाब एक दूसरे से बड़े पाइप के द्वारा कनेक्टेड हैं.

Also Read: Indian Railways News: शताब्दी और एलेप्पी से महंगा है भुवनेश्वर-धनबाद एक्सप्रेस का सफर, जानें किराया

FCI प्रबंधन करता था देखरेख

सेवन लेक की सुंदरता खत्म होने की सबसे बड़ी वजह एफसीआई का कारखाना बंद होना है. सभी तालाबों का रख-रखाव एफसीआई प्रबंधन ही करता था. कारखाना बंद होने के बाद यह सब चीजों पर कोई ध्यान नहीं दिया जिसके कारण आज यह पर्यटन स्थल खत्म होता जा रहा है. सातों तालाब जाने के रास्ते में इतने सारे जंगल झाड़ हो गये हैं कि यहां जाने से लोग कतराने लगे हैं. दो तालाब पूरी तरह से सूख गए हैं और बाकी पांच तालाब गंदगी से भरे हुए हैं. यह पशु व नशेड़ियों का अड्डा बनता जा रहा है. यहां के लोगों को उम्मीद है कि हर्ल के शुरू होने के बाद सेवेन लेक की भी हालत बदलेगी. इसका भी जीर्णोद्धार होगा.

रिपोर्ट : अंकिता कुमारी, धनबाद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें