Jharkhand Crime News, धनबाद न्यूज : झारखंड के धनबाद जिले के कतरास के चैतुडीह में संचालित केजरीवाल आउटसोर्सिंग में आंदोलन के दौरान माइंस परिसर में दो पक्ष आमने-सामने हो गये. वर्चस्व की लड़ाई में भिड़ंत हो गयी और दोनों पक्ष बमबाजी और फायरिंग करने लगे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी है. मौके से पुलिस ने दो बम बरामद किया है.
बताया जाता है कि टकराव पहले जुबानी जंग से शुरू हुई थी, जो आगे मारपीट में तब्दील हो गयी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पंहुची और भीड़ को तितर-बितर किया. मौके से पुलिस ने दो बम बरामद किया. मौके पर पहुंची बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू सहित कई थाने की पुलिस वहां डटी हुई है और क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.
बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू ने जानकारी दी है कि ये असामाजिक तत्वों की करतूत है. उन्होंने बताया कि चैतुडीह में संचालित केजरीवाल आउटसोर्सिंग में जल्द काम चालू करा दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि अभी तक इस आंदोलन और लड़ाई में किसी पार्टी का नाम सामने नहीं आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आपको बता दें कि वर्चस्व की ये लड़ाई कोई नयी घटना नहीं है. कोल क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर आपस में दो गुट भिड़ते रहते हैं. वर्चस्व की जंग में गोलियां और बम चलती रहती हैं. ऐसी कई घटनाएं अब तक कोयला नगरी धनबाद में घट चुकी हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra