19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: कॉस्मेटिक की दुकान-गोदाम में शार्ट सर्किट से लगी आग, सारा सामान जलकर खाक

बरेली में कॉस्मेटिक की दुकान-गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लग गई. लगभग एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका. मगर'तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया.

Bareilly News: नए साल के पहले ही दिन बरेली में शार्ट सर्किट की वजह से एक कॉस्मेटिक्स की दुकान और गोदाम में आग लग गई. आग से सारा सामान जलकर खाक हो गया है. पड़ोसियों ने दुकान मालिक को आग की सूचना दी. इसके बाद पानी की मोटर चला कर आग पर काबू पाया गया.

शहर के परतापुर चौधरी रोड नंबर एक निवासी सदाकत हुसैन की केयर फुल कॉस्मेटिक्स के नाम से होलसेल की दुकान है. दुकान के बराबर में उनका गोदाम है, जबकि वह इसके ऊपर ही रहते हैं. शाम को दुकान बंद कर वह मकान के ऊपरी हिस्से में चले गए. कुछ ही देर बाद अचानक से दुकान में आग लग गई. उनके पड़ोसियों ने दुकान से निकलती आग की लपटों और धुएं को देखकर सदाकत के घर पर सूचना दी. वह नीचे आए. तब तक आग काफी तेज हो चुकी थी.

Also Read: बरेली में गृह मंत्री अमित शाह को काले झंडे दिखाने से पहले हिरासत में सपाई, ASP जिलाध्यक्ष भी नजरबंद

मोहल्ले के लोगों ने घर से पानी की मोटर चालू कर आग बुझाने में मदद की.लगभग एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका. मगर’तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया.

Also Read: बरेली में गृह मंत्री अमित शाह ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, बोले- दम हो तो राम मंदिर का निर्माण रोक लो

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें