कोलकाता : पश्चिम बंगाल में सरकार किसी भी पार्टी की बने, कोरोना के संक्रमण के खिलाफ लड़ने वाला वैक्सीन सबको फ्री में लगेगा. जी हां. बंगाल के हर नागरिक को कोरोना का टीका मुफ्त में लगाया जायेगा. गुरुवार (22 अप्रैल) को बंगाल चुनाव के छठे चरण की वोटिंग के बाद सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने यह घोषणा की थी.
तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल की मुख्यमंत्री एवं पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी के हवाले से कहा था कि बंगाल चुनाव 2021 के बाद सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना का टीका लगाया जायेगा. अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कह दिया है कि चुनाव के बाद सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना का टीका लगाया जायेगा. यानी बंगाल की जनता की बल्ले-बल्ले.
तृणमूल की सरकार बनेगी, तो मुफ्त में टीका लगाये जायेंगे और यदि भाजपा सत्ता में आयी, तो भी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन की डोज मिल जायेगी. ममता बनर्जी के नाम पर तृणमूल कांग्रेस ने ट्वीट करके कहा था कि 5 मई के बाद बंगाल के सभी लोगों को कोरोना के संक्रमण से लड़ने के लिए बना वैक्सीन लगाया जायेगा.
Also Read: बंगाल में कोरोना के ट्रिपल म्यूटेंट ने बढ़ायी टेंशन, हर दिन गहराते संकट में आखिर कैसे होगा चुनाव
अब भाजपा ने भी इसकी घोषणा कर दी है. यानी बंगाल में सरकार किसी की भी बने, लोगों को टीका मुफ्त में मिलने वाला है. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार (23 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोलकाता, मालदा, मुर्शिदाबाद और बीरभूम की जनसभाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करेंगे.
As soon as BJP government comes to power in West Bengal, COVID-19 vaccine will be provided free of cost to everyone. pic.twitter.com/gzxCOUMjpr
— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) April 23, 2021
पीएम मोदी के इस संबोधन से पहले भाजपा ने तृणमूल की बड़ी चाल को नाकाम करने के लिए वैसी ही घोषणा कर दी है. ज्ञात हो कि बंगाल में विधानसभा के चुनाव चल रहे हैं. भाजपा और तृणमूल के बीच कांटे की टक्कर बतायी जा रही है. तृणमूल सत्ता बचाने में जुटी है, तो भाजपा सत्ता पर काबिज होने के लिए पूरे दम-खम के साथ लड़ रही है.
“FREE UNIVERSAL VACCINATION for everyone above the age of 18 post May 5th”, promises @MamataOfficial pic.twitter.com/aOSRppjeic
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) April 22, 2021
यही वजह है कि लोकलुभावन वादे करने में कोई भी पार्टी किसी से पीछे नहीं रहना चाहती. 294 सीटों पर 8 चरणों में चुनाव कराने की इलेक्शन कमीशन ने घोषणा की थी. 6 चरण के चुनाव समाप्त हो चुके हैं. शेष दो चरणों के चुनाव 26 एवं 29 अप्रैल को होने हैं. आखिरी दो चरण में भी दोनों पार्टियों ने पूरा जोर लगा दिया है.
Posted By : Mithilesh Jha