20.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Durga Puja: कोयलांचल में दुर्गोत्सव की धूम, पूजा पंडाल और माता का दर्शन करने श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

कोयलांचल में बेलवरण के साथ मंदिरों और पूजा पंडाल में मां दुर्गा की पूजा शुरू हो गयी. झरिया, कतरास, निरसा समेत कई स्थानों में आकर्षक पूजा पंडाल बनाये गये हैं. वहीं, मां की प्रतिमा भी भव्य तरीके से सजाये गये हैं. मां से आशीर्वाद लेने श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी है.

Undefined
Durga puja: कोयलांचल में दुर्गोत्सव की धूम, पूजा पंडाल और माता का दर्शन करने श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ 6
कोयलांचल में मां दुर्गा श्रद्धालुओं को दे रही आशीर्वाद

कोयलांचल का पूजा पंडाल सज-धज कर तैयार है. आकर्षक विद्युत सज्जा से पूरा शहर रोशन हो गया है. पूजा पंडालों के पट खुलने के साथ ही मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. दो साल के कोरोनाकाल के बाद पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गयी है. पंडालों में धूप दीप की सुगंध वातावरण में पवित्रता भर रही है. मां के दर्शन में कोई परेशानी न हो इसके लिए स्वंय सेवक और कमेटी के सदस्य कमान संभाल चुके हैं. धनबाद के झारखंड मैदान में बने पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी. वहीं, पंडाल के समक्ष लगे मेला में लोगों की भीड़ उमड़ी.

Undefined
Durga puja: कोयलांचल में दुर्गोत्सव की धूम, पूजा पंडाल और माता का दर्शन करने श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ 7
धनबाद के बैंक मोड़ में ड्रैगन किला

बैंक मोड़ पुराना नगर निगम कैंपस में इस साल ड्रैगन किला की थीम पर पंडाल बनाया गया है. बाहर रथ रूपी आकृति देखने को मिलेगी. पंडाल के अंदर गणेश, लक्ष्मी व कार्तिक की प्रतिमा स्थापित की गयी है. इस पूजा पंडाल की लागत आठ लाख रुपये है.

Undefined
Durga puja: कोयलांचल में दुर्गोत्सव की धूम, पूजा पंडाल और माता का दर्शन करने श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ 8
तेतुलतल्ला में केदारनाथ मंदिर का दिखेगा नजारा

दुर्गा पूजा को लेकर शहर के अलग-अलग जगहों पर बने पंडाल सजधज कर तैयार है. इस साल विभिन्न पूजा समितियों की ओर से एक से बढ़कर एक पंडाल का निर्माण कराया गया है. शहर में निर्मित लगभग सभी पंडाल किसी न किसी थीम पर आधारित हैं, जो इस साल श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करेगी. ज्यादातर पंडाल पश्चिम बंगाल के कारीगरों द्वारा बनाया गया है. पंडाल के जरिए श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए पूजा समितियों की ओर से लाखों रुपये खर्च किये गये है. तेतुलतल्ला में केदारनाथ मंदिर की थीम पर पंडाल बनाया गया है. अंदर केदारनाथ गुफा का दृश्य देखने को मिलेगा.

Undefined
Durga puja: कोयलांचल में दुर्गोत्सव की धूम, पूजा पंडाल और माता का दर्शन करने श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ 9
मैथन क्षेत्र में पहाड़ पर विराजी है मां

मैथन क्षेत्र में दुर्गोत्सव की धूम है. इस वर्ष श्री श्री सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति बनमेढ़ा का पंडाल सबसे अलग दिखेगा. ढोलक के आकार में भव्य पंडाल बनाया गया है. यहां पूजा का आठवां साल है. वहीं, पहाड़ के ऊपर माता रानी को विराजमान किया गया है. पहाड़ के ऊपर मां का प्राचीन मंदिर को देखने श्रद्धालु आने लगे हैं.

Undefined
Durga puja: कोयलांचल में दुर्गोत्सव की धूम, पूजा पंडाल और माता का दर्शन करने श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ 10
राजघराने की पूजा में रोज चढ़ाये जाते हैं 108 कमल फूल

राजघराने से जुड़े होने के कारण कतरास कोयलांचल की दुर्गा पूजा का इतिहास समृद्ध रहा है. यहां की पूजा 400 वर्ष से अधिक पुरानी है. राजघराने के सदस्य साल भर कहीं भी रहें, पर परंपरा के अनुसार पूजा में सभी सदस्य कतरास में होते हैं. महासप्तमी से दशमी तक प्रतिदिन 108 कमल के फूल मां दुर्गे को चढ़ाये जाते हैं. महाअष्टमी में भक्तों की भीड़ यहां देखते ही बनती है. कतरास बाजार, झींझीपहाड़ी, राजबाड़ी, लस्करीटांड़, गोपालपुर, टंडा बस्ती, केशलपुर आदि दूर-दराज से लोग पूजा करने पहुंचते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें