17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

December Festival List 2020: दिसंबर में भी पड़ने वाले है कई व्रत-त्योहार, सूर्य ग्रहण समेत दो खगोलिय घटनाओं के भी बनेंगे साक्षी, देखें त्योहारों की पूरी सूची

December 2020 Festival List, Christmas, Surya Grahan 2020 Date & Time, Dhanu Sankranti: साल के अंतिम माह में भी कई व्रत और त्योहार पड़ने वाले है. इनमें प्रदोष व्रत, धनु संक्रान्ति, कार्तिक अमावस्या, मासिक शिवरात्रि, शनि त्रयोदशी समेत क्रिसमस डे व अन्य खगोलिय घटनाएं भी शामिल है. 14 दिसंबर को अमावस्या के दौरान पूर्ण सूर्य ग्रहण लगेगा. वहीं, 21 दिसंबर 2020, दिन: सोमवार को साल का सबसे छोटा दिन भी देखने को मिलेगा. आइये देखते हैं वर्ष 2020 के अंतिम माह में पड़ने वाले सभी व्रत और त्योहारों की पूरी सूची...

December 2020 Festival List, Christmas, Surya Grahan 2020 Date & Time, Dhanu Sankranti: साल के अंतिम माह में भी कई व्रत और त्योहार पड़ने वाले है. इनमें प्रदोष व्रत, धनु संक्रान्ति, कार्तिक अमावस्या, मासिक शिवरात्रि, शनि त्रयोदशी समेत क्रिसमस डे व अन्य खगोलिय घटनाएं भी शामिल है. 14 दिसंबर को अमावस्या के दौरान पूर्ण सूर्य ग्रहण लगेगा. वहीं, 21 दिसंबर 2020, दिन: सोमवार को साल का सबसे छोटा दिन भी देखने को मिलेगा. आइये देखते हैं वर्ष 2020 के अंतिम माह में पड़ने वाले सभी व्रत और त्योहारों की पूरी सूची…

दिसंबर 2020 में पर्व-त्योहार की पूरी सूची

दिसंबर 1, 2020, मंगलवार

  • इष्टि (कार्तिक, शुक्ल पूर्णिमा)

  • विश्व एड्स दिवस (ग्रेगोरियन कैलेण्डर में निश्चित दिन)

दिसंबर 3, 2020, गुरुवार

  • गणाधिप संकष्टी चतुर्थी (कार्तिक, कृष्ण चतुर्थी)

दिसंबर 7, 2020, सोमवार

  • कालाष्टमी (कार्तिक, कृष्ण अष्टमी)

  • कालभैरव जयन्ती (कार्तिक, कृष्ण अष्टमी)

दिसंबर 10, 2020, गुरुवार

  • उत्पन्ना एकादशी (कार्तिक, कृष्ण एकादशी)

दिसंबर 11, 2020, शुक्रवार

  • गौण उत्पन्ना एकादशी (कार्तिक, कृष्ण एकादशी)

  • वैष्णव उत्पन्ना एकादशी (कार्तिक, कृष्ण एकादशी)

दिसंबर 12, 2020, शनिवार

  • प्रदोष व्रत (कार्तिक, कृष्ण एकादशी)

  • शनि त्रयोदशी (कार्तिक, कृष्ण एकादशी)

दिसंबर 13, 2020, रविवार

  • मासिक शिवरात्रि (कार्तिक, कृष्ण त्रयोदशी)

दिसंबर 14, 2020, सोमवार

  • कार्तिक अमावस्या (कार्तिक, कृष्ण चतुर्दशी)

  • दर्श अमावस्या (कार्तिक, कृष्ण अमावस्या)

  • अन्वाधान (कार्तिक, कृष्ण चतुर्दशी)

  • सोमवती अमावस (कार्तिक, कृष्ण अमावस्या)

  • सूर्य ग्रहण पूर्ण (अमावस्या के दौरान)

दिसंबर 15, 2020, मंगलवार

  • इष्टि (कार्तिक, कृष्ण अमावस्या)

  • मार्गशीर्ष प्रारम्भ (दक्षिण) (मार्गशीर्ष, शुक्ल प्रतिपदा)

  • धनु संक्रान्ति (सूर्य का वृश्चिक से धनु राशि में प्रवेश)

दिसंबर 16, 2020, बुधवार

  • चन्द्र दर्शन (मार्गशीर्ष, शुक्ल प्रतिपदा)

दिसंबर 18, 2020, शुक्रवार

  • विनायक चतुर्थी (मार्गशीर्ष, शुक्ल चतुर्थी)

दिसंबर 19, 2020, शनिवार

  • विवाह पञ्चमी (मार्गशीर्ष, शुक्ल पञ्चमी)

  • नाग पञ्चमी (तेलुगु) (मार्गशीर्ष, शुक्ल पञ्चमी)

  • स्कन्द षष्ठी (मार्गशीर्ष, शुक्ल षष्ठी)

  • सुब्रहमन्य षष्ठी (मार्गशीर्ष, शुक्ल षष्ठी)

दिसंबर 20, 2020, रविवार

  • चम्पा षष्ठी (मार्गशीर्ष, शुक्ल षष्ठी)

दिसंबर 21, 2020, सोमवार

  • साल का सबसे छोटा दिन (खगोलीय घटना)

दिसंबर 22, 2020, मंगलवार

  • मासिक दुर्गाष्टमी (मार्गशीर्ष, शुक्ल अष्टमी)

दिसंबर 25, 2020, शुक्रवार

  • मोक्षदा एकादशी (मार्गशीर्ष, शुक्ल एकादशी)

  • गीता जयन्ती (मार्गशीर्ष, शुक्ल एकादशी)

  • वैकुण्ठ एकादशी (सौर कैलेण्डर पर आधारित)

  • मेरी क्रिसमस (ग्रेगोरियन कैलेण्डर में निश्चित दिन)

दिसंबर 26, 2020, शनिवार

  • मण्डला पूजा (मलयालम कैलेण्डर पर आधारित)

  • मासिक कार्तिगाई (सौर कैलेण्डर पर आधारित)

  • मत्स्य द्वादशी (मार्गशीर्ष, शुक्ल द्वादशी)

दिसंबर 27, 2020, रविवार

  • प्रदोष व्रत (मार्गशीर्ष, शुक्ल त्रयोदशी)

  • हनुमान जयन्ती (कन्नड़) (मार्गशीर्ष, शुक्ल त्रयोदशी)

दिसंबर 28, 2020, सोमवार

  • रोहिणी व्रत (जैन कैलेण्डर पर आधारित)

दिसंबर 29, 2020, मंगलवार

  • मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

  • अन्वाधान (मार्गशीर्ष, शुक्ल चतुर्दशी)

  • दत्तात्रेय जयन्ती (मार्गशीर्ष, शुक्ल पूर्णिमा)

दिसंबर 30, 2020, बुधवार

  • इष्टि (मार्गशीर्ष, शुक्ल पूर्णिमा)

  • अन्नपूर्णा जयन्ती (मार्गशीर्ष, शुक्ल पूर्णिमा)

  • त्रिपुर भैरवी जयन्ती (मार्गशीर्ष, शुक्ल पूर्णिमा)

  • अरुद्र दर्शन (तमिल कैलेण्डर पर आधारित)

Also Read: Chandra Grahan Precautions: चंद्रग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को बरतनी होंगी ये सावधानियां, भारत में इन शहरों में दिखेगा ग्रहण, जानें इससे जुड़े सभी टोटके

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें