राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री फुटबॉल कप प्रतियोगिता 2022 का उदघाटन आज पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सचिव मनोज कुमार ने बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोराबादी में दीप जलाकर और गुब्बारा उड़ाकर किया. आज पहले दिन धनबाद और रांची के बीच मैच खेला गया, जिसमें धनबाद ने 2-0 से जीत दर्ज की. मौके पर मुख्य अतिथि मनोज कुमार ने कहा कि खेल नीति के बन जाने से खिलाड़ियों को बहुत ही सहयोग मिलेगा. डे बोर्डिंग एवं आवासीय प्रशिक्षकों से संबंधित मार्गदर्शिका भी बन गयी है, जिससे प्रशिक्षकों को भी विभाग की ओर से हर संभव सहायता प्रदान की जायेगी.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि सभी जिलों में खेल स्टेडियम, खेल का मैदान आवासीय सेंटर इत्यादि की व्यवस्था और सभी खिलाड़ियों को खेल किट एवं खेल सामग्री उपलब्ध करायी जाए. मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता 2022 के लिए सभी प्रतिभागी लगभग 85000 खिलाड़ियों को पूर्ण फुटबॉल किट उपलब्ध कराया जा चुका है. इस अवसर पर खेल विभाग की निदेशक सरोजनी लकड़ा, उपनिदेशक साझा देवशंकर दास, साईं प्रभारी विनोद कुमार सिंह, झारखंड ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष शिवेंद्र दुबे, पूर्व हॉकी ओलंपियन मनोहर टोपनो, सहायक फुटबॉल कोच सुनील कुमार, खेल परामर्शी देवेंद्र कुमार सिंह के अलावा 24 जिला के जिला खेल पदाधिकारी उपस्थित थे.
देव शंकर दास ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री फुटबॉल कप प्रतियोगिता बहुत ही बड़े पैमाने पर खेला जा रहा है. इसमें पंचायत स्तर से लेकर राज्य स्तर तक के खिलाड़ी भाग लेते हैं. सरोजनी लकड़ा ने कहा कि मैं भी एक खिलाड़ी रह चुकी हूं और खिलाड़ियों के दुख दर्द को समझताती हूं. जितना संभव हो सके आपके परेशानियों को दूर करूंगी ताकि आने वाले समय में आप बेहतर से बेहतर प्रदर्शन कर सकें. राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राज्य एवं देश का नाम रोशन करें और अपनी पहचान बनाएं.
Also Read: Jharkhand: रांची ने जीता मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप, महिला व पुरुष दोनों वर्ग में जमाया कब्जा
आज खेले गये मैच के पुरुष वर्ग में धनबाद जोन के विजेता टीम ने रांची जोन के उपविजेता टीम को 2-0 से हराया. पहला गोल धनबाद की ओर से राजकुमार मुर्मू ने 53 मिनट में और दूसरा गोल अमर मुर्मू ने 62 मिनट में किया. दूसरे मैच में रांची जोन के विजेता टीम एवं धनबाद जोन के उपविजेता टीम के साथ खेला गया. दोनों टीमों ने एक-एक गोल कर मैच को ड्रॉ किया. रांची की ओर से 44 मिनट में राजवंश एवं धनबाद की ओर से राहुल कुमार ने सातवें मिनट में गोल किया.
मंदिर मैदान में भी दो महिला वर्ग के मैच खेले गये पहला मैच रांची जोन के विजेता एवं धनबाद जोन के विजेता टीम के साथ खेला गया. जिसमें रांची जोन के विजेता टीम ने धनवाद टीम के उपविजेता टीम को 2-0 से हराया. रांची की ओर से पूनम कुमारी ने 35 मिनट में एवं सोनी कुमारी ने 48 मिनट में गोल कर अपनी टीम को जीत दिलायी. जबकि दूसरा मैच इसी मैदान पर धनबाद जोन के विजेता एवं रांची जोन के उपविजेता के साथ खेला गया मैच गोल रहित रहा.