19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bolbam Song 2022: खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘गजेड़ी बलम’ रिलीज, महाकाल की भक्ति में लीन दिखें एक्टर

खेसारी लाल यादव इन-दिनों बाबा भोलेनाथ को खुश करने में लगे हुए हैं. आज सुपरस्टार का एक और भोजपुरी गाना गजेड़ी बलम रिलीज हुआ है. गाने को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. बता दें कि बीते दिनों खेसारी का 'बेदर्दा दर्द देले बा' गाना रिलीज हुआ था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ.

https://www.youtube.com/watch?v=AWYQO7fucgQ

भोजपुरी इंडस्ट्री में इन-दिनों सावन और बोलबम का गाना छाया हुआ है. सभी सिंगर्स एक के बाद एक नए गाने रिलीज कर रहे हैं. बीते दिनों खेसारी लाल यादव के कई बोलबम गीत रिलीज हुए, जिसमें ‘बेदर्दा दर्द देले बा’, ‘देवघर के दर्द’ शामिल है. अब खेसारी लाल का नया गाना गजेड़ी बलम (Ganjeri Balam) रिलीज हो गया है. गाने को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं. वीडियो में खेसारी और आस्था सिंह की केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है. गाने में एक्टर को महाकाल की भक्ति में लीन हुए देखा जा सकता है. गाने के लिरिक्स अखिलेश कश्यप और रतन राजगुरु ने लिखे हैं, वहीं म्यूजिक रौशन रॉक ने दिया है.

These days the songs of Sawan and Bolbam are in the Bhojpuri industry. All the singers are releasing new songs one after the other. In the past, many songs of Khesari Lal Yadav were released, including ‘Bedarda Dard Dele Ba’, ‘Devghar Ke Dard’. Now Khesari Lal’s new song Gajedi Balam has been released. The song is getting tremendous views. In the video, the chemistry of Khesari and Aastha Singh is winning the hearts of the fans. In the song, the actor can be seen absorbed in the devotion of Mahakal. The lyrics of the song are written by Akhilesh Kashyap and Ratan Rajguru, while the music is given by Roshan Rock.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें