23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूरिया खाद की कालाबाजारी के खिलाफ झारखंड में आंदोलन करेगी भाजपा

भाजपा ने जिले में हो रही यूरिया खाद के कालाबाज़ारी पर आक्रोश जताया है. जिलाध्यक्ष विजय महतो ने कहा इस वक़्त कोरोना महामारी की वजह से पहले सी किसानों की आर्थिक हालत बेहद ख़राब है. खेती में किसानों को खाद की आवश्यकता रहती है. ऐसे में किसानों को सस्ते दाम पर खाद उपलब्ध कराने में सरकार पूरी तरह से विफल है. खाद की कालाबाजारी से किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है.

खरसावां (संवाददाता) : भाजपा ने जिले में हो रही यूरिया खाद के कालाबाज़ारी पर आक्रोश जताया है. जिलाध्यक्ष विजय महतो ने कहा इस वक़्त कोरोना महामारी की वजह से पहले सी किसानों की आर्थिक हालत बेहद ख़राब है. खेती में किसानों को खाद की आवश्यकता रहती है. ऐसे में किसानों को सस्ते दाम पर खाद उपलब्ध कराने में सरकार पूरी तरह से विफल है. खाद की कालाबाजारी से किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है.

प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार खाद की कालाबाजारी रोकने में भी विफल है. इस वक़्त 266 रुपये का यूरिया खाद का बैग 400 से 500 रुपये तक में बेचा जा रहा है. खाद विक्रेता आपस में सांठ गांठ कर किसानों से अधिक पैसे वसूल रहे है. खाद खरीदने के लिए अतिरिक्त पैसे की जुगाड़ में किसान उधारी और कर्ज में भी फंस रहे है.

उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा एक बार फिर से अच्छे शासन देने का इनका दावा खोखला निकला. वियज महतो ने चेतावनी देते हुए कहा की अगर जिला प्रशासन और सरकार जल्द से जल्द कालाबाज़ारी पर पूरी तरह रोक नहीं लगाते हुए यूरिया की कमी को दूर नहीं करती है तो जिला भाजपा इसके खिलाफ आंदोलन को बाध्य होगा.

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें