10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: पूर्णिया में रेल ओवरब्रिज पर धू-धूकर जली चलती बस, बाल-बाल बचे सभी यात्री और कर्मी

बिहार में आज शनिवार की सुबह एक बड़ा हादसा टला है. बीच सड़क पर चलती बस में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते सड़क के बीचोंबीच बस को आग की तेज लपटों ने आगोश में ले लिया. हालांकि इस हादसे में किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. सभी यात्री सुरक्षित निकल गये.

बिहार में आज शनिवार की सुबह एक बड़ा हादसा टला है. बीच सड़क पर चलती बस में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते सड़क के बीचोंबीच बस को आग की तेज लपटों ने आगोश में ले लिया. हालांकि इस हादसे में किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. सभी यात्री सुरक्षित निकल गये.

जानकारी के मुताबिक, सिलीगुड़ी से पूर्णिया आ रही ए सी बस में खुश्कीबाग फ्लाइओवर पर आज अहले सुबह आग लग गई. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बताया जा रहा है कि सिलीगुड़ी से पूर्णिया आ रही यह बस जब खुश्कीबाग रेलवे के ओवरब्रिज पर चढ़ी तो अचानक इसमें आग लग गयी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका है.

बस के अंदर यात्री भी सवार थे. अचानक बस में आग लगा देख दशहत का माहौल बन गया. सभी यात्री आनन-फानन में बस से बाहर निकल गये. आग लगने के बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर भी फौरन बस से बाहर कूद गये.

Also Read: Bhagalpur: बाढ़ ने किया बेघर तो पुल के पाये को बनाया आशियाना, 3 बच्चों के साथ जान जोखिम में डालकर रह रही महिला

सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया और कुछ देर बाद इसमें सफलता भी मिली. घटना सुबह करीब 7 बजे की है. इस घटना के कारण पूर्णिया गुलाबबाग सिक्स लेन पर आवागमन ठप्प हो गया. जिसके कारण यात्रियों को भी काफी परेशानी हुई.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel