Android Smartphone High Risk Warning : ज्यादातर स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड (Android Smartphone) पर चलते हैं और अगर आपका भी हैंडसेट एंड्रॉयड वाला है, तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है. इंडियन कंप्यूटर एमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम (Computer Emergency Response Team) यानी सीईआरटी-इन (CERT-In) ने एंड्रॉयड 14 और उससे पुराने एंड्रॉयड वर्जन पर काम करनेवाले यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी की है. इस रिपोर्ट में ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) में मौजूद कई खामियों के बारे में बताया गया है. एंड्रायड डिवाइसेज में मौजूद इन कमियों का फायदा उठाकर हैकर्स और स्कैमर्स आपके डिवाइस पर पूरा कंट्रोल हासिल कर सकते हैं और आपकी सेंसिटिव इनफाॅर्मेशन चुरा सकते हैं.
किन खामियों का पता लगा?
CERT-In के अलर्ट नोट में बताया गया है कि एंड्रॉयड इकोसिस्टम में कई खामियां सामने आई हैं. इनमें फ्रेमवर्क, सिस्टम, गूगल प्ले सिस्टम अपडेट और कई निर्माताओं के हार्डवेयर कंपोनेंट्स शामिल हैं. इसके साथ ही, कुछ मीडियाटेक कंपोनेंट्स, इमैजिनेशन टेक्नोलॉजीज, क्वालकॉम कंपोनेंट्स, यूनिसॉक कंपोनेंट्स और क्वालकॉम क्लोज्ड-सोर्स कंपोनेंट्स में कुछ कमियों का पता लगाया गया है.
Also Read: Tech Tips : पर्सनल फोटो वायरल हो तो ऐसे करें डिलीट, जान लीजिए तरीका
किन स्मार्टफोन्स पर है खतरा?
सीईआरटी-इन (CERT-In) के मुताबिक, कोई भी डिवाइस जो एंड्रॉयड वर्जन 11, 12, 12एल, 13 या 14 पर चल रहा है, इस समय बड़े खतरे में है. इसमें सैमसंग, गूगल पिक्सल, वनप्लस, शाओमी, ओप्पो और कई पॉपुलर स्मार्टफोन्स शामिल हैं.
अपना फोन कैसे रखें सुरक्षित?
अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन को हैकर्स से बचाने के लिए, CERT-IN ने कुछ सुझाव दिये हैं. एंड्रॉयड डिवाइस की इन कमियों से खुद को सुरक्षित रखने का एकमात्र तरीका अपने डिवाइस को जल्द से जल्द अपडेट करना है. स्मार्टफोन कंपनियां भी इन खामियों को दूर करने के लिए सिक्योरिटी पैच जारी कर रहे हैं. हालांकि ब्रांड और मॉडल के आधार पर इनकी उपलब्धता में कुछ और समय लग सकता है.
Also Read: Aadhaar Update : 10 साल पुराना आधार कार्ड हो जाएगा बंद? यहां जानें पूरी बात
ऑन करें ऑटोमैटिक अपडेट
आपके हैंडसेट में अगर ऑटोमैटिक अपडेट ऑप्शन उपलब्ध है, तो हमारी सलाह है कि जल्द से जल्द इसे ऑन कर लें. इसके जरिये सिक्योरिटी पैच जैसे ही उपलब्ध होगा, तो वह अपने आप डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाएगा, जिससे आप अपने फोन को संभावित खतरों से बचा सकते हैं.
बग से क्या-क्या खतरे हैं?
CERT-In की रिपोर्ट के अनुसार, इन बग की मदद से हैकर्स आपके फोन में मालवेयर भी इंस्टॉल कर सकते हैं. आपके निजी डेटा तक उनकी पहुंच हो सकती है. हैकर्स आपके पासवर्ड, कॉन्टैक्ट, फोटो, बैंकिंग डेटा और फोन में मौजूद सभी जानकारी ले सकते हैं. फोन को पूरी तरह से अपने कंट्रोल में ले सकते हैं. यूजर की एक्टिविटी पर नजर रख सकते हैं.
Also Read: Apple यूजर्स के लिए सरकार ने जारी किया हाई-रिस्क अलर्ट, फौरन कर लें यह काम
इसका समाधान क्या है ?
बड़ा सवाल यह है कि इस बग से निपटने का रास्ता क्या है. सबसे सटीक और बेहतर तरीका यह है कि आपको अपने फोन को तुरंत अपडेट करना है. यदि कोई सॉफ्टवेयर अपडेट आया है, तो उसे नजरअंदाज ना करें, उसे इंस्टॉल करें. इसके साथ ही, यदि आपके फोन में ऐसा कोई ऐप दिखाई दे रहा है, जिसे आपने डाउनलोड नहीं किया है, तो उसे तुरंत डिलीट करें. किसी भी थर्ड पार्टी स्टोर से ऐप डाउनलोड न करें.
थर्ड पार्टी ऐप्स यूज करने में रहें अलर्ट
अपने फोन में कोई भी ऐप इंस्टॉल करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें. आपका फोन अगर एंड्रॉयड ओएस पर चलता है, तो उसे केवल गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) जैसे भरोसेमंद सोर्स से ही ऐप्स इंस्टॉल करें. थर्ड पार्टी वेबसाइट्स या ऐप स्टोर से ऐप्स डाउनलोड न करने की सलाह दी जाती है.