सैन फ्रांसिस्को : दुनिया को अपने अनूठे होलो लेन्स के बारे में बताने के करीब 100 दिनों के भीतर माइक्रोसाफ्ट ने इसका प्रत्यक्ष प्रदर्शन किया है. इसे विश्व का पहला एवं अकेला पूर्ण निर्बाधित होलोग्राफिक कंप्यूटर बताया जा रहा है जो विंडोज-10 पर चलता है. माइक्रोसाफ्ट के सीइओ सत्य नडेला ने यहां तीन दिवसीय सालाना बिल्ड-15 सम्मेलन के पहले दिन एकत्र हुए डेवलपरों को बताया, ‘यह जादुई चीज है.’
होलोलेन्स एक हेडसेट है जो 3डी होलोग्राम दिखाता है. होलोलेन्स को कब पेश किया जाएगा, इस बारे में तिथि की घोषणा अभी तक नहीं की गई है. कल सम्मेलन के दौरान माइक्रोसाफ्ट के अधिकारियों ने होलोलेन्स के अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि कैसे यह लोगों को वास्तविक दुनिया के संदर्भ में डिजाइन की कल्पना करने में मदद करता है.