Advertisement
अगले सप्ताह आयेगा 3,000 रुपये वाला माइक्रोमैक्स भारत गो फोन…जानें इसके फीचर के बारे में
पिछले साल गूगल ने अपने एंड्रॉयड गो प्रोजेक्ट की घोषणा की थी. इसके जरिये कंपनी कम रेंज के फोन में नये ओएस मुहैया कराना चाहती है. कंपनी ने जानकारी दी थी कि भारत पहला देश होगा, जहां एंड्रॉयड गो प्रोजेक्ट को लॉन्च किया जायेगा. मैक्स सबसे पहले यह फोन लेकर आयेगा, जिसमें ओरियो गो इंटीग्रेशन […]
पिछले साल गूगल ने अपने एंड्रॉयड गो प्रोजेक्ट की घोषणा की थी. इसके जरिये कंपनी कम रेंज के फोन में नये ओएस मुहैया कराना चाहती है. कंपनी ने जानकारी दी थी कि भारत पहला देश होगा, जहां एंड्रॉयड गो प्रोजेक्ट को लॉन्च किया जायेगा.
मैक्स सबसे पहले यह फोन लेकर आयेगा, जिसमें ओरियो गो इंटीग्रेशन होगा. नये मोबाइल के बारे में विविध प्रकार की जानकारी देने वाले ’91मोबाइल्स डॉट कॉम’ के मुताबिक, माइक्रोमैक्स का यह फोन 3,000 रुपये के बजट में अगले सप्ताह लाॅन्च किया जायेगा.
यह फोन भारत 2 अल्ट्रा के बजट सेग्मेंट में पेश किया जायेगा और स्पेसिफिकेशन भी लगभग समान होंगे. फोन में 512 एमबी रैम के साथ चार जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है. इसके अलावा, इसमें एलईडी फ्लैश के साथ दो मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 4 जी व डुअल सिम सपोर्ट के साथ इसमें 1,300 एमएएच की बैटरी उपलब्ध है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement