21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New Bajaj Pulsar N160 Launch: जून में लॉन्च होगा Pulsar N160 का अपडेटेड वर्जन, मिलेंगे कई नये फीचर्स

Bajaj ने अपने नये Pulsar N160 के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. इसे जून के सेकंड हाफ में लॉन्च किया जा सकता है.

New Bajaj Pulsar N160: Bajaj की Pulsar युवाओं के बीच काफी प्रचलित है. इस बाइक ने 2001 में Pulsar 150 के साथ भारत में अपना कदम रखा था और देखते ही देखते मोटरसाइकिल की दुनिया को बदल कर रख दिया था. जबसे इसने भारत में कदम रखा है सभी के दिल में अपनी जगह बना ली है. उस समय के हिसाब से इस बाइक में जबरदस्त पावर और मस्कुलर लुक देखने को मिल जाता था. अगर आप भी अपने लिए एक Bajaj की बाइक लेने की सोच रहे हैं तो कुछ दिन रुक जाईए. कंपनी ने अपने N160 के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी पूरी हो गयी है. ये बाइक Pulsar N250 से काफी मिलती जुलती है. Pulsar N160 में आपको प्रोजेक्टर LED हेडलाइट,LED DRL, पीछे ग्रैब रेल, स्विंगआर्म,टेल सेक्शन और टेल लाइट में भी काफी सिमिलरटीज देखने को मिल जाएगी. इसमें आगे से लेकर पीछे तक काफी कुछ N250 से मिलते जुलते दिख जाएंगे.

Pulsar N160 में क्या है अलग?

N250 से कम्पेअर किया जाए तो इस बाइक में काफी कुछ अलग भी देखने को मिल जाएगा. कंपनी ने इस बाइक में फ्रंट अपसाइड डाउन एग्जॉस्ट दिया है. इस बाइक में अंडरबेली एग्जॉस्ट भी कंपनी ने दिया है. 160 का इंजन 160.3cc का है. इसका इंजन 17.2bhp की मैक्स पावर और 14.6nm टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखती है. इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स और साथ ही किक स्टार्ट का भी सपोर्ट दिया गया है. सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिया गया है और इसे ABS के साथ भी जोड़ा गया है.

Also Read: Bajaj Pulsar 250 सीरीज की नयी बाइक्स भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
Pulsar N160 कीमत

नयी Pulsar N160 की कीमत पहले के मुकाबले ज्यादा होने वाली है. ऑनगोइंग मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 1.23 लाख से शुरू होती है. आने वाली नयी N160 अपने Pulsar रेंज में सबसे सस्ती बाइक होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें