37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

WhatsApp को-फाउंडर के हाथों में Signal की कमान, यहां समझिए पूरा मामला

व्हाटसऐप के को-फाउंडर ब्रायन ऐक्टन सिग्नल के अंतरिम सीईओ बनेंगे. फिलहाल ब्रायन एक्टन को सीईओ की जिम्मेदारी दी गई है, जिन्होंने वर्ष 2009 में व्हाट्सऐप की शुरुआत की थी.

WhatsApp Co-Founder New Signal CEO Brian Acton: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप सिग्नल (Instant Messaging App Signal) के फाउंडर और सीईओ मोक्सी मार्लिंसपाइक (Signal Founder CEO Moxie Marlinspike Resign) ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने इस्तीफे की जानकारी अपनी ब्लॉग पोस्ट और ट्विटर के जरिये ट्वीट करके दी है. मोक्सी ने कहा है कि यह एक नया साल है और उन्होंने फैसला लिया है कि वे सिग्नल के सीईओ के पद को छोड़ दें. उन्होंने बताया कि वो फिलहाल Signal बोर्ड का हिस्सा बने रहेंगे.

सिग्नल की कमांड अब व्हाट्सऐप के को-फाउंडर के हाथों में

दिलचस्प बात यह है कि व्हाटसऐप (WhatsApp) के को-फाउंडर ब्रायन ऐक्टन (Brian Acton) सिग्नल के अंतरिम सीईओ (WhatsApp co-founder Brian Acton Signal CEO) बनेंगे. फिलहाल ब्रायन एक्टन को सीईओ की जिम्मेदारी दी गई है, जिन्होंने वर्ष 2009 में व्हाट्सऐप की शुरुआत की थी. इसे बाद में साल 2014 में Meta Platforms (तब फेसबुक) ने खरीद लिया था. आज की तारीख में सिग्नल का प्रतिद्वंद्वी ऐप (WhatsApp vs Signal) है.

Also Read: WhatsApp पर पर्सनल चैट्स दूसरों से ऐसे छिपाएं, काम आयेगी यह ट्रिक
ऐसे हुई सिग्नल की शुरुआत

Signal की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार WhatsApp को Brian Acton ने साल 2017 में कस्टमर्स डेटा और टारगेटिंग ऐड को लेकर हुए मतभेद पर छोड़ दिया था. फरवरी 2018 में उन्होंने Moxie के साथ मिलकर नॉन-प्रॉफिट Signal Foundation शुरू किया. ऐक्टन ने उस दौरान सिग्नल में 50 मिलियन डॉलर यानी लगभग 370 करोड़ की फंडिंग दी थी.

क्या है सिग्नल?

Signal भी WhatsApp की ही तरह एक एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग प्लैटफॉर्म है. इसे आप विंडोज, आईओएस, मैक और एंड्रॉयड डिवाइस में इस्तेमाल कर सकते हैं. सिग्नल ऐप का स्वामित्व सिग्नल फाउंडेशन (Signal Foundation) और सिग्नल मैसेंजर एलएलसी (Signal Messenger LLC) के पास है और एक यह नॉन प्रॉफिट कंपनी है.

Also Read: Signal ऐप में जुड़े दो नये धांसू फीचर्स, WhatsApp को भूल जाएंगे आप
व्हाटसऐप का नुकसान, सिग्नल-टेलीग्राम का फायदा

आपको बताते चलें कि WhatsApp की तरह Signal भी एक एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग प्लैटफॉर्म है. इसे Twitter Inc के को-फाउंडर जैक डॉर्सी और व्हिसल ब्लोअर प्राइवेसी एडवोकेट Edward Snowden भी प्रोमोट कर चुके हैं. व्हाट्सऐप की नयी प्राइवेसी पॉलिसी के बाद यूजर्स Signal और टेलीग्राम का यूज ज्यादा करने लगे थे. व्हाट्सऐप की नयी प्राइवेसी पॉलिसी का सबसे ज्यादा फायदा इन दोनों इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप को हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें