32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Asteroid 2001 Fo32: आज सुबह 04 बजे धरती के बेहद करीब से गुजरा विशालकाय एस्टेरॉयड, जानें पृथ्वी के लिए कितना हो सकता था खतरनाक

Large Asteroid To Pass By Earth On March 21, Fo32 Asteroid, NASA Warning: 21 मार्च को पृथ्वी के बेहद करीब से एक विशालकाय एस्टेरॉयड गुजरने वाला है. जिसकी खोज 20 साल पहले हुई थी. और इसका साइज 3000 फुट बताया जा रहा है. अमेरिकी अंतरिक्ष नासा की मानें तो एस्टेरॉयड 2001 एफओ32 (Asteroid 2001 Fo32) का व्यास 915 मीटर है. 21 मार्च की सुबह करीब 04 बजे पृथ्वी के करीब से होकर गुजरने वाला है.

Large Asteroid To Pass By Earth On March 21, Fo32 Asteroid, NASA Warning: 21 मार्च को पृथ्वी के बेहद करीब से एक विशालकाय एस्टेरॉयड गुजरने वाला है. जिसकी खोज 20 साल पहले हुई थी. और इसका साइज 3000 फुट बताया जा रहा है. अमेरिकी अंतरिक्ष नासा की मानें तो एस्टेरॉयड 2001 एफओ32 (Asteroid 2001 Fo32) का व्यास 915 मीटर है. 21 मार्च की सुबह करीब 04 बजे पृथ्वी के करीब से होकर गुजरने वाला है.

हालांकि, यह पृथ्वी से करीब 20 लाख किलोमीटर की दूर पर होगा. अतः इसका असर धरती पर नहीं पड़ने वाला है. बताया जा रहा है कि इसकी खोज 20 साल पहले की गई थी. 21 मार्च को गुजरने के बाद 2052 तक यह पृथ्वी के करीब नहीं आएगा.

लेकिन, खास बात यह है कि बाकी एस्टेरॉयड के मुकाबले यह काफी तेज रफ्तार से गुजरने वाला है. नासा की माने तो यह 124000 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से जायेगा.

2001 एफओ32 एस्टेरॉयड के बारे वैज्ञानिकों के पास भी ज्यादा जानकारी नहीं

खगोलीय वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी इस एस्टेरॉयड के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है. हालांकि, जैसे-जैसे यह धरती के करीब आएगा वैसे ही इसकी सतह पर पड़ने वाली रोशनी से इसके बारे में जानकारी मिलने लगेगी.

एस्टेरॉयड के सतह पर सूर्य की रोशनी पड़ने के बाद खुलेगा राज

खगोलीय मामले के जानकारों की मानें तो जब सूरज की किरणें 2001 एफओ32 एस्टेरॉयड पर पड़ेंगी तब उसकी सतह रोशनी से चमक उठेंगी. जिससे उस एस्टेरॉयड में मौजूद खनिज सम्पदाओं के बारे तथा अन्य रहस्यों से पर्दा उठ पाएगा.

अबतक का सबसे बड़ा एस्टेरॉयड

नासा वैज्ञानिकों की मानें इससे पहले पृथ्वी के करीब से गुजरने वाले लगभग 95 फीसदी एस्टेरॉयड 21 मार्च को गुजरने वाले 2001 एफओ32 एस्टेरॉयड से छोटे ही रहे है.

Also Read: Shukra Gochar 2021, Rashifal: मेष, वृषभ, कर्क, कन्या, वृश्चिक समेत इन 7 राशियों के करियर में होगा जबरदस्त लाभ, तुला, मीन समेत इन जातकों को रहना होगा सावधान
2029 में धरती के बेहद करीब से गुजरेगा अपोपहिस एस्टेरॉयड

2029 में अपोपहिस नाम का एक एस्टेरॉयड भी धरती के बेहद करीब से होकर गुजरने वाला है जिसका इंतजार सभी वैज्ञानिकों को है.

8 इंच अपार्चर वाले टेलिस्कोप से मिलेगी एस्टेरॉयड के रहस्य की जानकारी

21 मार्च को गुजरने वाले एस्टेरॉयड पर जब रोशनी पड़ेगी तो इसे इसे टेलिस्कोप के प्रयोग से देखा जाएगा. जिसका अपार्चर 8 इंच होगा. इसके गतिविधि को परखने के अलावा इसके रहस्य के बारे में भी जानकारियां निकाली जाएंगी.

Also Read: Surya Grahan Chandra Grahan 2021 Date: जानें इस साल पहले चंद्र ग्रहण पड़ेगा या सूर्य ग्रहण, कब-कब लगेगा ग्रहण और सूतक काल, क्या है तिथि और मुहूर्त

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें