35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

KOO MoU: हैदराबाद में डेवलपमेंट सेंटर खोलेगा कू, तेलंगाना सरकार के साथ हुआ समझौता

कू ने कहा कि उसने हैदराबाद में एक विकास केंद्र खोलने के लिए तेलंगाना सरकार के साथ एक समझौता किया है.

KOO MoU: बहुभाषी सोशल मीडिया मंच कू ने बुधवार को कहा कि उसने हैदराबाद में एक विकास केंद्र खोलने के लिए तेलंगाना सरकार के साथ एक समझौता किया है. कू ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के प्रमुख केंद्र हैदराबाद में अपनी मौजूदगी अच्छी तरह दर्ज कराने के लिए राज्य सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गए हैं.

इस समझौते के तहत राज्य सरकार तेलंगाना में रहने वाले गैर-अंग्रेजी भाषी लोगों के बीच पहुंच बढ़ाने के लिए कू के साथ मिलकर काम करेगी. इसके जरिये स्थानीय तेलुगू भाषा की समृद्ध विरासत एवं परंपरा को भी आगे बढ़ाया जाएगा. इस समझौते के तहत खुलने वाले कू के विकास केंद्र से स्थानीय प्रतिभाओं की पहचान एवं प्रोत्साहन में भी मदद मिलेगी.

Also Read: Koo App: क्या भारत में ट्विटर को पछाड़ पाएगा स्वदेशी ऐप? CEO ने कही यह बात

आपको बता दें कि घरेलू कू ऐप ने हाल ही में अपने मूल एल्गोरिदम को सार्वजनिक किया है. इससे यह स्वदेशी ऐप अपना एल्गोरिदम और उसके काम करने के तरीके को पेश करने वाला पहला महत्वपूर्ण सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म बन गया. यह कदम यूजर्स के हितों पर केंद्रित है और मंच की पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए कू ऐप की प्रतिबद्धता को दोहराता है.

इससे पहले कू ने एक और खास पहल की. कू ऐप ने अपना खाता खुद प्रमाणित करने की सुविधा दी है और यह फीचर दुनिया में सबसे पहले कू ने दिया है. इसके लिए कोई वीआईपी होना जरूरी नहीं है, सिर्फ आपके पास कोई वैध सरकारी आई़़डी होनी चाहिए. अभी सिर्फ आधार को ही लाइव किया गया है यानी कू पर अपने खाते को आधार के जरिये वेरिफाई कर सकते हैं. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Koo App यूजर्स के लिए लेकर आया बदला लुक, पेश किया ब्राउजिंग का बेहतरीन अनुभव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें