20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amazon app quiz April 10, 2020: इन पांच सवालों के जवाब देकर जीत सकते हैं आकर्षक इनाम

Amazon quiz Contest 10 April 2020: लॉकडाउन के दौरान अगर आपकी हाथ हो गई है खाली या घर बैठे हो रहे हैं बोर, तो अमेजन क्विज (Amazon Quiz Contest) में लें भाग और पाएं मनोरंजन के साथ कमाई (Online Earning) का जरिया. आपको बता दें कि प्रसिद्ध ऑनलाइन वेबसाइट अमेजन प्रतिदिन क्विज़ उत्तर कंपिटीशन (Amazon Quiz Competition) करवा रही है. जिसमें आप भी भाग लेकर जीत सकते हैं 50000 रुपये तक का इनाम. आप यहां से पा सकते हैं अमेजन द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब...

Amazon quiz Contest 10 April 2020: लॉकडाउन के दौरान अगर आपकी हाथ हो गई है खाली या घर बैठे हो रहे हैं बोर तो अमेजन क्विज (Amazon Quiz Contest) में लें भाग और पाएं मनोरंजन के साथ-साथ कमाई (Online Earning) का भी जरिया. आपको बता दें कि प्रसिद्ध ऑनलाइन वेबसाइट अमेजन प्रतिदिन क्विज़ उत्तर कंपिटीशन (Amazon Quiz Competition) करवा रही है. जिसमें आप भाग लेकर जीत सकते हैं 50000 रुपये तक के इनाम. आप यहां से पा सकते हैं अमेजन द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब…

कब और कितने प्रश्नों का देना होगा जवाब

आपको बता दें कि अमेजन आपसे पांच सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछ जाएंगे. यह क्विज प्रतिदिन सुबह 8.00 से शुरू हो जाता है, जिसका जवाब आपको दोपहर के 12 बजे तक देना होता है. कुल पांच प्रश्नों का सही उत्तर देने पर प्रतिभागी को अमेजन की ओर से आर्कषक इनाम दिया जाता है. अगर आप पांचों प्रश्नों का सही जवाब दे देते हैं तो महीने के अंतिम में विनर की घोषणा की जाती है और आपका प्राइज घर भेजवा दिया जाता है. यहां आप प्रश्नों का सही जवाब देकर प्रतिदिन 50000 रुपये तक के इनाम जीत सकते हैं. आज अमेजन प्राइज में आपको Bose 700 Bluetooth Headphones दिया जा रहा है.

कैसे खेलें अमेजन क्विज ?
Undefined
Amazon app quiz april 10, 2020: इन पांच सवालों के जवाब देकर जीत सकते हैं आकर्षक इनाम 4

अमेज़न पर क्विज खेलने के लिए सबसे पहले आपको अमेजन ऐप डाउनलोड करना होगा, उसके बाद उपर दिए हुए सर्च सेक्शन में आपको quiz लिखना होगा, इसके बाद आप “Fun Zone” में क्लिक करें. अब आप Amazon Play Time लिखे हुए बैनर में क्मिक करें. जिसमें टैप करते ही प्रश्नों की श्रृंखला खुल जाएगी अब आप यहां से अपने गेम की शुरूआत कर सकते हैं. एक-एक करके आपको पांच प्रश्न मिलेंगे. हर प्रश्नों में चार-चार ऑप्शन दिए होंगे, जिसमें से आपको किसी एक जवाब में क्लिक करना होगा.

Undefined
Amazon app quiz april 10, 2020: इन पांच सवालों के जवाब देकर जीत सकते हैं आकर्षक इनाम 5

प्रश्नों को अमेजन के ऐप से देखने के बाद आप उसे मिनीमाइज करके, हमारे वेबसाइट www.prabhatkhabar.com के टेक एंड ऑटो सेक्शन (https://www.prabhatkhabar.com/tech-and-auto) में क्लिक करें और यहां से जवाब पढ़ कर आप Amazon Quiz Contest का सही जवाब दे सकते हैं.

यदि आप अमेज़न क्विज़ में रुचि रखते हैं तो यहां देखें 10 अप्रैल के प्रतियोगिता के जवाब.. Which activist referred to as Mahatma born on 11th April, formed the Satyashodhak Samaj to attain equal rights for the unprivileged?

Jyotirao Phule

The Dumurjala stadium was recently converted into a 150 bed quarantine facility. In which state is it located?

West Bengal

Which of these is one of the stages in the Men’s 2020 ICC T20 World Cup, as per the initial tournament schedule?

Super 12

Which of these is the theme for World Health Day 2020 observed on April 7?

support nurses and midwives

Which of these social reformers born on 14th April was posthumously awarded the Bharat Ratna in the same year as Nelson Mandela?

BR Ambedkar

सही जवाब दिया तो इनाम कैसे मिलेगा?
Undefined
Amazon app quiz april 10, 2020: इन पांच सवालों के जवाब देकर जीत सकते हैं आकर्षक इनाम 6

अगर क्विज के सारे प्रश्नों का अपने सही जवाब दे दिया तो आपको शाबाशी देते हुए अमेजन के ऐप में लिखा दिखेगा कि आप जीतने के काबिल हैं. और आपके इनाम की घोषणा अप्रैल महीने के अंतिम में घोषित की जाएगी. अर्थात 30 अप्रैल को पूरे क्विज की घोषण की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें