32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कांग्रेस नेता ने शशि थरूर पर कसा तंज, कहा- वो पार्टी में हैं ‘गेस्‍ट आर्टिस्‍ट’

लोकसभा में कांग्रेस नेता के सुरेश ने शशि थरूर पर तंज कसा है. कांग्रेस नेता के सुरेश ने शशि थरूर को कहा कि पार्टी में ‘अतिथि कलाकार’ की संज्ञा दे डाली है.

नयी दिल्ली : कांग्रेस के नेताओं का एक दूसरे पर बयान देने का दौर जारी है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले 23 वरिष्ठ नेताओं में शामिल सांसद शशि थरूर भी अपनी ही पार्टी के नेताओं के निशाने पर आ गये हैं. लोकसभा में कांग्रेस नेता के सुरेश ने शशि थरूर पर तंज कसा है. कांग्रेस नेता के सुरेश ने शशि थरूर को कहा कि पार्टी में ‘अतिथि कलाकार’ की संज्ञा दे डाली है.

थरूर पर निशाना साधते हुए केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष और लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक कोडिकुनिल सुरेश ने शुक्रवार को कहा कि शशि थरूर राजनीतिज्ञ नहीं हैं और पार्टी में सभी को उसकी नीतियों और कार्यक्रमों के अनुसार चलना चाहिए. मावेलीकारा से लोकसभा सदस्य सुरेश ने आगे कहा कि शशि अतिथि कलाकार के तौर पर कांग्रेस में आए थे. वह अब भी अतिथि कलाकार के रूप में पार्टी में बने हुए हैं.

वही कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अपने एक ट्वीट कि में कहा कि मैं कांग्रेस में हाल की घटनाओं पर चार दिन से चुप था क्योंकि जब एक बार कांग्रेस अध्यक्ष ने कह दिया कि यह अब कोई मुद्दा नहीं रह गया है, तो हम सभी का कर्तव्य है कि हम साथ मिलकर पार्टी के हित में काम करें.

बता दें कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले 23 वरिष्ठ नेताओं में पार्टी सांसद शशि थरूर का भी नाम है. इस लेटर लेकर पार्टी में जबरदस्‍त घमासान की स्थिति है. इस पत्र ने पार्टी में ओल्ड गार्ड बनाम यंग गार्ड की लड़ाई को हवा दे दी है. कांग्रेस के कई नेता इस कारण निशाने पर हैं. वहीं गुलाम नबी आजाद और पत्र लिखने वाले कुछ नेताओं पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी काफी नाराज नजर आये थें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें