32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar: भागलपुर में भी अब होगा कैंसर का इलाज, 60 बेड वाला नया अस्पताल किन सुविधाओं से होगा लैश? जानिये

Bihar News: भागलपुर में भी अब कैंसर का इलाज हो सकेगा. राज्य सरकार जिले में 60 बेड वाले अस्पताल का निर्माण कराएगी. इसका नक्शा भी तय कर लिया गया है. कैंसर केयर यूनिट किन सुविधाओं से लैश रहेगा. जानिये ...

Bihar News: स्वास्थ्य विभाग के मिशन 60 डेज के टास्क का असेसमेंट करने विभाग के एडिशनल सेक्रेटरी कौशल किशोर बुधवार को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) भागलपुर पहुंचे. निरीक्षण के बाद एडिशनल सेक्रेटरी ने बताया कि टर्शियरी कैंसर केयर सेंटर का निर्माण अब राज्य सरकार करेगी. 60 बेड वाले अस्पताल के लिए नक्शा तय हो गया है. पहले इस अस्पताल के निर्माण की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की थी. लेकिन योजना खत्म होने के कारण अब राज्य सरकार ने स्वयं निर्माण कराने का निर्णय लिया है.

कैंसर के गंभीर मरीजों को रेफर किया जाएगा

एडिशनल सेक्रेटरी ने बताया कि जेएलएनएमसीएच में 10 बेड वाले कैंसर की टर्शियरी केयर यूनिट के लिए भी प्रयास करेंगे. यहां पर कैंसर मरीजों की कीमोथेरेपी व रेडियोलॉजी समेत अन्य जांच की व्यवस्था की जायेगी. कैंसर के गंभीर मरीजों को इलाज के लिए होमी भाभा कैंसर अस्पताल मुजफ्फरपुर भेजा जायेगा. टर्शियरी कैंसर केयर सेंटर के निर्माण की प्रक्रिया बीते पांच वर्षों से जारी है. 45 करोड़ की राशि से कैंसर सेंटर को खोलने की बात कई दिनों से चल रही है.

मायागंज अस्पताल का जायजा लिया

इससे पहले एडिशनल सेक्रेटरी ने मायागंज अस्पताल में मरीजों को मिल रही सुविधा का जायजा लिया. वहीं एमबीबीएस व पीजी कोर्स के आवश्यक संसाधन की रिपोर्ट तैयार की. एडिशनल सेक्रेटरी ने मायागंज अस्पताल समेत बरारी रोड स्थित निर्माणाधीन सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल परिसर की भी पड़ताल की.

Also Read: Bihar: TMBU भागलपुर के कुलपति आवास पहुंची CID की टीम, नयी गाड़ी बताकर खरीदी गयी सेकेंड हैंड गाड़ी जब्त
100 बेड के कोविड अस्पताल का मुद्दा उठा

मायागंज अस्पताल परिसर में 100 बेड के फैब्रिकेटेड कोविड केयर अस्पताल के निर्माण को जल्द पूरा करने की बात एडिशनल सेक्रेटरी ने कही. इस अस्पताल के निर्माण का काम काफी धीमा है. अधिकारी ने कहा कि अस्पताल परिसर में जीविका दीदी की रसोई खोलने को लेकर विचार किया गया. इसके लिए जगह ढूंढकर रसोई खोलने का निर्देश दिया गया.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें