37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना में शराबियों को पकड़ने गयी पुलिस पर कार चढ़ाने की कोशिश, पुलिस ने पीछा कर सात लोगों को पकड़ा

पत्रकार नगर थाना की पुलिस द्वारा पकड़े गए सभी व्यक्ति किसी समारोह में शराब का सेवन कर घर की ओर लौट रहे थे. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. पकड़े गये लोगों में निजी कंपनी के कर्मी व व्यवसायी शामिल हैं.

शराबबंदी वाले बिहार में प्रतिदिन शराब से जुड़ी कोई न कोई नई घटना सामने आते रहती है. अब नया मामला पटना के पत्रकार नगर थाने का है. जहां पुलिस ने न्यू बाइपास 90 फुट के पास एक कार को चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया. लेकिन, कार चालक ने पुलिस पर कार चढ़ाते हुए आगे बढ़ने की कोशिश की. अंत में पुलिस ने उस गाड़ी का पीछा किया और फिर पिस्तौल तान कर कार चालक को गाड़ी रोकने पर मजबूर कर दिया. इसके बाद कार में सवार सात लोगों को पकड़ा गया. कार चालक की इस हरकत से कई पुलिसकर्मी जख्मी हो सकते थे. हालांकि सभी बाल-बाल बच गये.

पुलिस ने कार को जब्त कर लिया

कार को रोकने के बाद पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली, तो कई खाली ग्लास व अन्य सामान बरामद किया गया. इसके बाद सभी को थाना लाया गया और ब्रेथ एनलाइजर से जांच की गयी, तो शराब पीने की पुष्टि हो गयी. बताया जाता है कि पकड़े गए सभी व्यक्ति किसी समारोह में शराब का सेवन कर घर की ओर लौट रहे थे. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. पकड़े गये लोगों में निजी कंपनी के कर्मी व व्यवसायी शामिल हैं.

गया में कार व 249 बोतल विदेशी शराब जब्त

वहीं दूसरी तरफ गया शहर में उत्पाद विभाग की टीम को भी सफलता हाथ लगी है. यहां शराब मामले में कुल 54 लोगों को उत्पाद विभाग गिरफ्तार किया गया. मंगलवार को उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि ओटीएम के गेट नंबर सात के पास से चतरा जिले के इटखोरी-नगवां गांव के रहने वाले विक्रम कुमार को कार व 249 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. सहायक आयुक्त ने बताया कि जिले में चलाये गये विशेष अभियान में शराब पीने के मामले में 27 और शराब बेचने के मामले में 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें