22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलाल के पास ही मिलेंगे छोटे स्टांप

पटना: कंकड़बाग के रमेश मिश्र दस रुपये के स्टांप के लिए तीन दिन से कलेक्ट्रियट का चक्कर लगा रहे हैं. उनको आरटीआइ दाखिल करने के लिए इसकी जरूरत है. उन्होंने अधिकृत वेंडरों के पास चक्कर लगाया, मगर कहीं स्टांप नहीं मिला. परेशान होकर उन्होंने दलाल को पकड़ा, तो बहुत ही आसानी से स्टांप मिल गया. […]

पटना: कंकड़बाग के रमेश मिश्र दस रुपये के स्टांप के लिए तीन दिन से कलेक्ट्रियट का चक्कर लगा रहे हैं. उनको आरटीआइ दाखिल करने के लिए इसकी जरूरत है. उन्होंने अधिकृत वेंडरों के पास चक्कर लगाया, मगर कहीं स्टांप नहीं मिला. परेशान होकर उन्होंने दलाल को पकड़ा, तो बहुत ही आसानी से स्टांप मिल गया.

दस रुपये के स्टांप के लिए पचास रुपये देने पड़े. यह समस्या सिर्फ रमेश मिश्र की नहीं, बल्कि उनके जैसे दर्जनों लोगों की है, जो हर दिन पांच, दस, बीस, पचास व सौ रुपये के स्टांप की खोज में आते हैं, मगर दलालों के चुंगल में फंस जाते हैं. कलेक्ट्रियट परिसर में करीब डेढ़ दर्जन लाइसेंसी वेंडर हैं, मगर इनके पास छोटे स्टांप की हमेशा किल्लत बनी रहती है. मांग बढ़ने की वजह से 100 रुपये के एडहेसिव स्टांप भी आसानी से नहीं मिलते.

एफिडेविट (शपथपत्र) से लेकर पावर ऑफ एटर्नी के लिए स्टांप शुल्क में बढ़ोतरी के बाद अब इसकी भी किल्लत होने लगी है. एक अनुमान के मुताबिक नोटरी पब्लिक और एक्जिक्यूटिव मजिस्ट्रेट के पास हर दिन 200 से 250 शपथ पत्र बनता है. इसमें आधे से अधिक दलाल के माध्यम से बनाये जाते हैं.

ताक में रहते हैं दलाल
बांकीपुर बस स्टैंड से लाइसेंसी वेंडरों के आसपास दलाल ताक में रहते हैं. वेंडरों से निराश ग्राहकों को उनके द्वारा पांच मिनट में स्टांप उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया जाता है. बार-बार इस तरह की परेशानी ङोलने चुके लोग सीधे काम कराने की बजाय दलाल के माध्यम से कराना अधिक पसंद करते हैं. हालांकि दलालों द्वारा कराये गये काम कितने वैध हैं, इसको जांचने की फुरसत किसी को नहीं होती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें