28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भरथौली शरीफ में चोरी गये मोबाइल को लेकर युवक की पीट-पीटकर हत्या

इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया

औरंगाबाद. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरथौली शरीफ गांव में एक व्यवसायी की पीट पीटकर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना बुधवार की रात की बतायी जाती है. मारपीट के दौरान गोली भी चली. इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, रात में ही डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया. वैसे मृतक की पहचान औरंगाबाद शहर के शेख फारूकी मुहल्ला निवासी मो आजाद के 26 वर्षीय पुत्र मो कासिफ उर्फ बिट्टू के रूप में की गयी है. गोलीबारी की घटना में घायल हुए युवक की पहचान नवाडीह निवासी 28 वर्षीय मोहम्मद इरफान उर्फ हुसैनी व मो सैयद इम्तियाज के 30 वर्षीय पुत्र मो शब्बीर उर्फ मुन्ना के रूप में की गयी है. इरफान का इलाज गया में चल रहा है. मृतक कासिफ मदरसा मार्केट के ऊपर रेडिमेड कपड़े का दुकान चलाता था. मो कासिफ के मित्र की कीमती मोबाइल चोरी हो गयी थी और उसने अपने दोस्तों की मदद से उसका ट्रेस कर लिया. मोबाइल के ट्रेस होने पर उसका लोकेशन मुफस्सिल थाने के भरथौली शरीफ का निकाला. जानकारी मिलते ही कासिफ के दोस्त ने उसे बुलाया और वह उसके साथ भरथौली शरीफ चला गया. इस संबंध में पूछताछ करने लगा. इसी क्रम में गांव में विवाद हुआ और मारपीट की घटना हुई. मारपीट में कासिफ के सिर में गंभीर चोट आयी जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों ने उसे तुरंत रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही कासिफ की मौत हो गयी. इस मामले में एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने बताया कि मामला मोबाइल के गुम होने के बाद उसे प्राप्त करने से जुड़ा है. इस घटना में कासिफ के सिर पर गंभीर चोट होने की वजह से उसकी मौत हो गयी. एसपी ने बताया कि इसी से संबंधित मामले में गोलीबारी की घटना हुई है और इसके लिए मुफस्सिल थाने में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की गयी. फिलहाल पुलिस ने मृतक कासिफ के भाई मो साजिद का फर्द बयान लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है. इधर, एसपी के निर्देश पर साइबर डीएसपी डॉ अनु कुमारी ने नगर थाने में प्रेसवार्ता कर घटना की जानकारी दी कि मोबाइल को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई, जिसमें कासिफ की मौत हो गयी व इरफान का इलाज गया में चल रहा है. उन्होंने बताया कि इसको लेकर मुफस्सिल थाने में दोनों पक्ष के बयान पर दो अलग अलग प्राथमिकियां दर्ज की गयी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें