हुगली. हुगली के कोन्नगर स्थित नवग्राम में मंगलवार की सुबह 78 वर्षीय तारकेश्वर चक्रवर्ती के घर से दुर्गंध आ रही थी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस बारे में सूचित किया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दरवाजा खोलते ही उन्होंने देखा कि तारकेश्वर चक्रवर्ती मृत अवस्था में पड़े हुए थे. उनके घर में उनकी पत्नी और बेटी भी थीं. खबर लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया था कि तारकेश्वर चक्रवर्ती की मृत्यु कब हुई है. पुलिस के मुताबिक तारकेश्वर चक्रवर्ती की पत्नी और बेटी की मानसिक स्थिति फिलहाल ठीक नहीं है. इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, ताकि यह पता चल सके कि तारकेश्वर चक्रवर्ती की मृत्यु क्यों और कब हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है