सिलीगुड़ी: धोखाधडी के एक मामले में वारंटी कबाड़ के कारोबारी को बागडोगरा हवाइअड्डे से गिरफ्तार किया गया. आज उसे सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया.
अदालत ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी. गिरफ्तार कारोबारी की शिनाख्त मोहम्मद फारूक इस्लाम के रुप में हुई है, जो बेंगलुरु का रहनेवाला बताया जा रहा है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब में उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था. बाद में उसके खिलाफ वारंट जारी हो गया. घटना के बाद से वह भागा हुआ था.
इन दिनों वह घूमने के बहाने भूटान आया हुआ था. कल वह बागडोगरा हवाइअड्डे से बेंगलूरू जाने की फिराक में था. जांच के दौरान उसे पकड़ा गया. इस मामले को लेकर पंजाब पुलिस के साथ संपर्क किया जा रहा है.