30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा: राज्य सरकार की कमेटी में मृत तृणमूल नेता का नाम

मालदा. राज्य के सभी जिलों में ग्राम पंचायतों तथा पंचायत समितियों में खाली पदों पर नियुक्ति की जिम्मेदारी तृणमूल विधायक तथा नेताओं को दे दी गई है. राज्य के पंचायत तथा ग्रामीण विकास विभाग के विशेष सचिव ने इस आशय का निर्देश भी जारी कर दिया है. इतना ही नहीं, विभिन्न जिलों में नियुक्ति के […]

मालदा. राज्य के सभी जिलों में ग्राम पंचायतों तथा पंचायत समितियों में खाली पदों पर नियुक्ति की जिम्मेदारी तृणमूल विधायक तथा नेताओं को दे दी गई है. राज्य के पंचायत तथा ग्रामीण विकास विभाग के विशेष सचिव ने इस आशय का निर्देश भी जारी कर दिया है. इतना ही नहीं, विभिन्न जिलों में नियुक्ति के लिए एक कमेटी भी बना दी गई है. इसी प्रकार की एक कमेटी के मालदा जिले में भी बनाये जाने की जानकारी है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस कमेटी में एक स्वर्गीय तृणमूल नेता का भी नाम है.

इस मामले के सामने आते ही प्रशासनिक हलकों में खलबली मची हुई है. हालांकि कोई भी तृणमूल नेता इस मामले में कुछ भी खुलकर नहीं कहना चाहते हैं. मालदा जिले में जिस कमेटी का गठन हुआ है उसमें जिला परिषद के सभाधिपति को अध्यक्ष बनाया गया है. एग्जक्यूटिव उपाध्यक्ष जिला अधिकारी तथा जिला परिषद के एग्जक्यूटिव अधिकारी होंगे. नवगठित जिले जहां जिला परिषद का गठन नहीं हुआ है, वहां पंचायत समिति के सदस्यों को कमेटी में रखा गया है.

प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण दिनाजपुर जिले में बनी इस नियुक्ति कमेटी में विप्लव मित्र तथा शंकर चक्रवर्ती रहेंगे. उत्तर दिनाजपुर जिले में तृणमूल विधायक अमल आचार्य तथा हमीदुल रहमान को कमेटी में रखा गया है. जलपाईगुड़ी जिले के लिए बनी कमेटी में तृणमूल विधायक सौरभ चक्रवर्ती तथा विजय बर्मन हैं. अलीपुरद्वार में तृणमूल विधायक बुलूचिक बराइक एवं शुकरा मुंडा को स्थान मिला है.

कूचबिहार के लिए जो कमेटी बनी है उसमें अर्घ्य राय प्रधान, फजले करीम मियां, जगदीश चन्द्र बर्मा बासुनिया तथा उदयन गुहा को रखा गया है. मालदा जिला कमेटी में मोअज्जम हुसैन एवं विप्लव नायक को रखा गया है. अब यहां विप्लव नायक के नाम को लेकर ही सनसनी फैली हुई है. तृणमूल नेता विप्लव नायक की मौत करीब दो साल पहले ही हो गई है. उसके बाद भी कमेटी में उनके नाम को कैसे शामिल कर लिया गया, यह अपने आप में आश्चर्य है. तृणमूल कांग्रेस के अंदर ही इसको लेकर चरचा चल रही है. विरोधियों ने भी तृणमूल के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. इस मामले में जब जिला परिषद की सभाधिपति सरला मुर्मू तथा तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोअज्जम हुसैन से बातचीत की गई तो उन्होंने इस बात की जानकारी होने से साफ इंकार कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें