यहां स्व. तेंजिंग नोरगे शेरपा की समाधि स्थल पर युनाइटेट शेरपा एसोसिएशन ने पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. इस दौरान युनाइटेड शेरपा एसोसिएशन के पदाधिकारियों से लेकर एचएमआई के अधिकारी एवं उनके परिवार के लोग उपस्थित थे. इस मौके पर जीटीए के डिप्टी चीफ रमेश आले, जीटीए चेयरमैन रवीन्द्र लामा, सभासद नर्बू जी लामा, आशा गुरूंग भी उपस्थित हुई. जीटीए द्वारा हरेक साल 29 मई को स्व. तेंजिंग नोरगे शेरपा की जयंती मनायी जाती है.
इस अवसर पर समाज के प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया गया.दूसरी ओर सिलीगुड़ी में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन दार्जिलिंग मोड़ पर स्थापित तेंजिंग नोरगे की प्रतिमा के सामने हुआ. नैफ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में नोरगे को श्रद्धांजलि दी गयी. इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने सरकार द्वारा उचित सम्मान नहीं देने का आरोप लगाया . वक्ताओं ने कहा कि तेंजिंग नोरगे के साथ ही न्यूजीलैंड के एडमंड हेलेरी ने भी एवरेस्ट फतह किया था. तब वहां की सरकार ने हेलेरी को काफी सम्मान प्रदान किया था. दूसरी ओर भारत में नोरगे को वह सम्मान नहीं मिला जिसके वह हकदार थे. वक्ताओं ने राज्य तथा केंद्र सरकार से नोरगे को अब भी उचित सम्मान देने की मांग की.