13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी में खूब चढ़ा होली का रंग

सिलीगुड़ी: होली की मस्ती में दो दिनों तक सिलीगुड़ी सराबोर रहा. आम हो या खास, सब पर होली का रंग खूब चढ़ा. लोकतंत्र का महासंग्राम यानी 16वां लोकसभा चुनाव अप्रैल में होने जा रहा है. ऐसे में मंत्री जी कैसे पीछे रहते. उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने इसे भुनाने में कोई कसर नहीं […]

सिलीगुड़ी: होली की मस्ती में दो दिनों तक सिलीगुड़ी सराबोर रहा. आम हो या खास, सब पर होली का रंग खूब चढ़ा. लोकतंत्र का महासंग्राम यानी 16वां लोकसभा चुनाव अप्रैल में होने जा रहा है. ऐसे में मंत्री जी कैसे पीछे रहते. उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने इसे भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

दार्जिलिंग लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी (फुटबॉलर) वाइचुंग भुटिया को साथ लेकर मंत्री गौतम देव ने होली में खूब मस्ती की. विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के बैनर तले आयोजित होली उत्सव समारोहों में दोनों नेता अपने काफिले के साथ पहुंचे.

लोगों ने उनका स्वागत किया. लोगों के साथ दोनों ने रंग- गुलाल से खूब मस्ती की और गीत-संगीत पर जमकर थिरके. हालांकि खालपाड़ा के गांधी मैदान में आयोजित होली दहन के एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री और वाइचुंग जैसे ही स्टेज पर पहुंचे, लोगों ने ‘हर-हर मोदी, घर-घर मोदी’ का नारा लगा कर विरोध जताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें