आरोप है कि इससे पहले भी उन्होंने कई नेताओं का अपमानजनक कार्टून बनाकर सोशल मीडिया पर डाला है. संजीव हालदार ने जो मजाकिया चिट्ठी डाली है, उसमें प्रधानमंत्री की ओर से कहा गया है कि वादे के अनुसार वह 15 लाख रुपये नहीं दे पा रहे हैं.
क्योंकि यह पैसा विदेश यात्राओं में खर्च हो गया. सोशल मीडिया पर ऐसी चिट्ठी देख भाजपा नेतृत्व हरकत में आ गया. उसने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करार दी. भाजपा नेता मानवेंद्र चक्रवर्ती ने कहा कि यह माफी योग्य अपराध नहीं है. जो प्रधानमंत्री के नाम से जाली चिट्ठी बना सकता है, वह दूसरे जाली कागजात बनाकर बड़ा अपराध कर सकता है. उन्होंने तुरंत गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन में उतरने की चेतावनी दी है. जिला पुलिस सूत्रों ने बताया कि उसे शिकायत मिली है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. आरोपी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.