29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री के नाम से मजाकिया चिट्ठी पड़ी भारी

मालदा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्ताक्षर वाली फरजी चिट्ठी सोशल मीडिया में डालने के आरोप में एक केबल ऑपरेटर के खिलाफ इंगलिशबाजार थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. भाजपा के जिला महासचिव मानवेंद्र चक्रवर्ती के यह शिकायत दर्ज कराने के बाद से केबल ऑपरेटर संजीव हालदार फरार चल रहे हैं. भाजपा ने उनकी गिरफ्तारी […]

मालदा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्ताक्षर वाली फरजी चिट्ठी सोशल मीडिया में डालने के आरोप में एक केबल ऑपरेटर के खिलाफ इंगलिशबाजार थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. भाजपा के जिला महासचिव मानवेंद्र चक्रवर्ती के यह शिकायत दर्ज कराने के बाद से केबल ऑपरेटर संजीव हालदार फरार चल रहे हैं. भाजपा ने उनकी गिरफ्तारी और कठोर सजा देने की मांग की है. ओल्ड मालदा थाना क्षेत्र निवासी संजीव पेशे से केबल ऑपरेटर हैं, लेकिन शौकिया कार्टूनिस्ट हैं.

आरोप है कि इससे पहले भी उन्होंने कई नेताओं का अपमानजनक कार्टून बनाकर सोशल मीडिया पर डाला है. संजीव हालदार ने जो मजाकिया चिट्ठी डाली है, उसमें प्रधानमंत्री की ओर से कहा गया है कि वादे के अनुसार वह 15 लाख रुपये नहीं दे पा रहे हैं.

क्योंकि यह पैसा विदेश यात्राओं में खर्च हो गया. सोशल मीडिया पर ऐसी चिट्ठी देख भाजपा नेतृत्व हरकत में आ गया. उसने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करार दी. भाजपा नेता मानवेंद्र चक्रवर्ती ने कहा कि यह माफी योग्य अपराध नहीं है. जो प्रधानमंत्री के नाम से जाली चिट्ठी बना सकता है, वह दूसरे जाली कागजात बनाकर बड़ा अपराध कर सकता है. उन्होंने तुरंत गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन में उतरने की चेतावनी दी है. जिला पुलिस सूत्रों ने बताया कि उसे शिकायत मिली है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. आरोपी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें