घर पर दोनों भाई-बहन ही थे. बड़े भइया भी सुबह किसी काम से बाहर गये हुए थे. जिम से वापस लौटने के बाद विशाल ने नाश्ता मांगा. उन्होंने नाश्ते में रोटी सब्जी दी. विशाल काफी तेज आवाज में टेलीविजन देखते हुए नाश्ता कर रहा था. रसोई से आवाज देकर टीवी का साउंड कम करने को बोलने पर भी शोर कम न होता देख जब बरामदे में पहुंची तो देखा कि विशाल सोफे पर लेटा है.
टेबल पर नाश्ता पड़ा हुआ है. शरीर में कोई हरकत न होता देख घबराहट में पड़ोसियों को मदद के लिए आवाज दी. बड़े भाई को फोन कर जानकारी दी. सूचना पाते ही भइया घर आये. स्थानीय लोगों की मदद से विशाल को कन्यापुर स्थित एचएलजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए एडमिट करने से मना कर दिया. उसके बाद उसे आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों ने बताया कि खाते समय गले में रोटी फंस जाने से श्वांस नली अवरूद्ध हो गयी जिसके चलते विशाल की मौत हो गयी.