सिलीगुड़ी: फास्टट्रेक ने फैशनेबल युवाओं के पसंद को ध्यान में रखकर आज बाजार में ऑपटिकल फ्रेम की नयी श्रृंखला पेश की. 49 नये स्टाइल के साथ ये फ्रेम विभिन्न रंगों में उपलब्ध है. यह युवाओं को स्पोर्टी व स्टाइलिश लुक देगा. इसमें मसलन नारंगी, पीला, नियॉन हरा, हॉट पिंक व टर्कोइज ब्लू रंग उपलब्ध है.
आज सिलीगुड़ी के सेवक रोड स्थित टाइटन आई प्लस के शोरूम में फास्टट्रेक के नये ऑपटिकल आईवीयर कलेक्शन का लांच एएमआइवीयर डिवीजन (ईस्ट) के अधिकारी अमित दास की मौजदूगी में किया गया.
इस दौरान आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अमित दास ने कहा कि फास्ट्रैक की यह श्रृंखला बाजार में युवाओं के लिए किफायती दर पर स्बाइलिश और फैशनलेबल फ्रेम्स की कमी को पूरा करता है. इसे हाई क्वालिटी के मेटल व प्लास्टिक से बनाया गया है. यह आरामदाय होने के साथ ही मजबूत भी है. इन फ्रेमों की कीमत 795 से लेकर 2195 रुपये तक होती है और यह देशभर में टाइटन आई प्लस स्टोर्स पर उपलब्ध है. इसमें छह महीने की वारंटी दी जा रही है.