28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल का हुआ अमित शाह का मेजबान

महली परिवार ने थामा तृणमूल का झंडा मंत्री गौतम देव ने किया पार्टी में स्वागत भाजपा ने लगाया डरा-धमका कर तृणमूल में शामिल कराने का आरोप नक्सलबाड़ी में रात भर चला हाइ वोल्टेज ड्रामा सिलीगुड़ी : करीब एक सप्ताह पहले ही भाजपा के तमाम बड़े नेता जिस आदिवासी महली परिवार के घर जुटे थे, बुधवार […]

महली परिवार ने थामा तृणमूल का झंडा
मंत्री गौतम देव ने किया पार्टी में स्वागत
भाजपा ने लगाया डरा-धमका कर तृणमूल में शामिल कराने का आरोप
नक्सलबाड़ी में रात भर चला हाइ वोल्टेज ड्रामा
सिलीगुड़ी : करीब एक सप्ताह पहले ही भाजपा के तमाम बड़े नेता जिस आदिवासी महली परिवार के घर जुटे थे, बुधवार को उसी परिवार ने भाजपा को को छोड़ तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया. राजू महली और उसकी पत्नी गीता महली बुधवार को राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये. तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने दोनों का पार्टी में स्वागत किया.
दोनों ने गौतम देव तथा बड़ी संख्या में उपस्थित तृणमूल समर्थकों के बीच पार्टी का झंडा थामा. यहां उल्लेखनीय है कुछ दिनों पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सिलीगुड़ी के दौरे पर आये थे. पिछले महीने की 25 तारीख को महली परिवार अमित शाह का मेजबान बना था.
अमित शाह दिन का भोजन करने इसी आदिवासी परिवार के घर आये थे. सिलीगुड़ी शहर से कुछ किलोमीटर दूर नक्सलबाड़ी के निकट काठियाजोत गांव निवासी यह महली परिवार इतने बड़े वीवीआइपी मेहमान को देखकर गदगद था. तब जितनी सुर्खियां अमित शाह को मिली थी‍ं,उतनी ही सुर्खियां महली परिवार ने भी हासिल की थी. दोनों पति-पत्नी काफी गदगद थे. लेकिन एक सप्ताह बाद ही उन्होंने भाजपा को छोड़ तृणमूल का दामन थाम लिया. इस बीच, दोनों को तृणमूल में शामिल होने को लेकर दिनभर नक्सलबाड़ी में गहमा-गहमी मची रही. मंत्री गौतम देव दो नंबर ग्राम पंचायत इलाके में स्थित तृणमूल कार्यालय गये और वहीं महली परिवार ने तृणमूल का दामन थाम लिया. दोनों ने यह भी कहा कि वहलोग बगैर किसी दबाव के तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं.
दोनों ने एक लिखित बयान भी तृणमूल को जमा कराया है. संवाददाताओं के सामने दोनों ने अपने बयान को पढ़ा भी. मंत्री गौतम देव ने भी कहा कि महली परिवार बगैर किसी दबाव के तृणमूल में शामिल हुआ है. ऐसा नहीं है कि सिर्फ महली परिवार ही तृणमूल में शामिल हो रहा है. राज्य में तृणमूल की लोकप्रियता चरम है. पार्टी सुप्रीमो और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विकास कार्यों को देखकर ही काफी लोग तृणमूल में आ रहे हैं .महली परिवार ने भी ऐसा ही किया है. इसमें नया कुछ भी नहीं है.इससे पहले महली परिवार को लेकर नक्सलबाड़ी में रात भर हाइ वोल्टेज ड्रामा जारी रहा.भाजपा नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस पर महली परिवार के अपहरण का आरोप लगाया. दोनों पति-पत्नी सही में गायब भी हो गये थे. भाजपा की ओर से इस मामले में नक्सलबाड़ी थाने में शिकायत भी दर्ज करायी गयी. इतना ही नहीं थाने का भी घेराव किया गया. भाजपा के जिला महासचिव अभिजीत राय चौधरी ने कहा है कि तृणमूल ने महली परिवार को डरा धमका कर पार्टी में शामिल किया है.
अमित शाह ने खाया खाना तो गौतम ने पी चाय
अमित शाह जब राजू महली के घर आये थे तो उसकी पत्नी गीता महली ने उनके लिए खाना बनाया था. गीता ने अमित शाह तथा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के लिए दाल,भात और सब्जी बनायी थी. तब दोनों भाजपा नेताओं ने फर्श पर बैठकर केले के पत्ते पर खाना खाया था. उस समय अमित शाह ने गीता महली के हाथ बने भोजन की जमकर तारीफ की थी. बुधवार को नजारा अलग था. आज गीता के घर तृणमूल नेता तथा उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव गये थे. पार्टी कार्यालय में आयोजित समारोह के बाद गौतम देव और अन्य तृणमूल नेता गीता महली के घर गये. वहीं गीता ने सभी के लिए चाय बनायी. गौतम देव ने गीता के हाथों बनी चाय पी और तारीफ भी की.
अमित शाह ने खाया खाना तो गौतम ने पी चाय
अमित शाह जब राजू महली के घर आये थे तो उसकी पत्नी गीता महली ने उनके लिए खाना बनाया था. गीता ने अमित शाह तथा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के लिए दाल,भात और सब्जी बनायी थी. तब दोनों भाजपा नेताओं ने फर्श पर बैठकर केले के पत्ते पर खाना खाया था.
उस समय अमित शाह ने गीता महली के हाथ बने भोजन की जमकर तारीफ की थी. बुधवार को नजारा अलग था. आज गीता के घर तृणमूल नेता तथा उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव गये थे. पार्टी कार्यालय में आयोजित समारोह के बाद गौतम देव और अन्य तृणमूल नेता गीता महली के घर गये. वहीं गीता ने सभी के लिए चाय बनायी. गौतम देव ने गीता के हाथों बनी चाय पी और तारीफ भी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें