Advertisement
उबलने लगा मल्लिक मौत कांड
सिलीगुड़ी. विजय मल्लिक नामक एक युवक के मौत का मामला अब उबलने लगा है. परिवार सहित इलाकावासियों ने मकान मालिक बूड़ा भद्र पर हत्या का आरोप लगाया है और तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. गुरुवार की सुबह माइकल मधुसूदन कॉलोनी के लोगों ने इस मांग को लेकर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत न्यू […]
सिलीगुड़ी. विजय मल्लिक नामक एक युवक के मौत का मामला अब उबलने लगा है. परिवार सहित इलाकावासियों ने मकान मालिक बूड़ा भद्र पर हत्या का आरोप लगाया है और तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. गुरुवार की सुबह माइकल मधुसूदन कॉलोनी के लोगों ने इस मांग को लेकर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत न्यू जलपाईगुड़ी थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है. इनका आरोप है कि रूपये के लेनदेन को लेकर विवाद में ही बूड़ा भद्र ने हत्या की है और इसे आत्महत्या दर्शाने की कोशिश की गयी है.
उल्लेखनीय है कि 18 अप्रैल की रात सूर्यसेन कॉलोनी निवासी बूड़ा भद्र के घर से पुलिस ने विजय मल्लिक का पंखे से लटकता शव बरामद किया था. पुलिस व परिवार को घटना की जानकारी बूड़ा भद्र ने ही दी थी. घटना के बाद 19 अप्रैल को मृतक के पिता शिबू मल्लिक ने बूड़ा भद्र पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी.
शिबू मल्लिक का कहना है कि विजय काफी समय से उसके साथ काम कर रहा था. मेहनताना करीब साढ़े नौ हजार रूपया बूड़ा भद्र पर बकाया था. जिसे देने में वह आनाकानी कर रहा था. घटना के दिन भी विजय रूपया लेने उसके घर गया था. लेकिन देर रात बूड़ा भद्र ने फोन कर उसकी मौत की खबर दी. दूसरी ओर बूड़ा भद्र ने आरोपो को खारिज करते हुए उल्टे परिवार पर ही उसे सताने का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि पारिवारिक विवाद की वजह से ही विजय ने आत्महत्या की है. गुरुवार को पीड़ित परिवार के साथ माइकल अधुसूदन कॉलोनी के लोग एकजुट कर बूड़ा भद्र को गिरफ्तार करने की मांग रखी. लोगों का आरोप है कि उसी ने विजय की हत्या की है. अपने परिवार के साथ विजय काफी खुश था. पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए इलाकावासियों ने बताया कि 19 अप्रैल को हत्या का मामला दर्ज कराने के बाद भी पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है. एक मासूम की जान लेकर आरोपी खुले आम घूम रहा है. इनलोगों ने यह भी कहा कि मामले की उचित जांच होनी चाहिए. इनलोगों ने आंदोलन की भी धमकी दी है.न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement