सिलीगुड़ी : गायत्री शक्ति पीठ सिलीगुड़ी इकाई के 11वें वार्षिकोत्सव और रजत जयंती वर्ष का गुरूवार को आगाज हुआ. इस मौके पर पहले से ही शहर में एक विशाल और भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जानी थी. लेकिन सरकारी समस्याओं की वजह से शोभायात्रा के लिये सरकारी अनुमति नहीं मिली.
आयोजक कमेटी की ओर से पहले ही काफी प्रचार-प्रसार कर दिये जाने से शोभायात्रा में शिरकत करने के लिए सुबह से ही धर्मसभा स्थल स्थानीय एसएफ रोड से सटे जाजोदिया मार्केट परिसर में भारी तादाद श्रद्धालु हाजिर होने लगे. सरकारी अनुमति न मिलने से पूजा करके कलशों के साथ श्रद्धालुओं ने धर्मसभा स्थल पर ही परिक्रमा की. परिक्रमा के बाद सभास्थल चार दिवसीय महोत्सव के तहत विविध धार्मिक कार्यक्रमों में तब्दील हो गया. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 24 कुण्डीय महायज्ञ का शुभारंभ भी हुआ. इस मौके पर श्रद्धालुओं ने नारी का सम्मान और संस्कृति का उत्थान करने का संकल्प लिया. इस उपलक्ष्य पर शांतिकुंज हरिद्वार की ब्रह्मवादिनी (तपस्विनी) पंच देवियों ने जहां युग संगीत से अमृत वर्षा की वहीं, संगीतमय प्रवचन से लोगों में ज्ञान बांटा.
इनका कहना है कि जहां नारी का सम्मान है, वहां संस्कृति का उत्थान है. आज के मुख्य यजमान के रूप में धर्मसभा में समाजसेवी चंद्र प्रकाश सिंहल, आठ नंबर वार्ड की पार्षद खुशबू मित्तल, ओम प्रकाश जैन व अन्य मौजूद थे. गायत्री शक्तिपीठ सिलीगुड़ी जोन के समन्वयक धर्मनाथ झा का कहना है कि वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा व वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा ने युग शक्ति गायत्री का अभिनव अवतरण तथा 21वीं सदी को नारी सदी का उद्घोष किया है, जिसे साकार करने के लिए ही सिलीगुड़ी में नारी शक्तियों के प्रयास से ही चार दिवसीय वार्षिकोत्सव के तहत 24 कुण्डीय महायज्ञ, महिला जागरण व युवा जागरण सम्मलेन, विविध संस्कार, संगीत, प्रवचन के अलावा विविध धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया है.
गायत्री शक्ति पीठ के व्यवस्थापक डॉ विजय अग्रवाल ने बताया कि उत्सव के दूसरे दिन यानी कल शुक्रवार को सुबह आठ बजे देव पूजन, हवन यज्ञ, दोपहर दो बजे महिला जागरण सम्मेलन और शाम को पांच बजे युग संगीत व प्रवचन का आयोजन किया जायेगा. वार्षिकोत्सव को सफल बनाने में व्यवस्थापक अशोक मित्तल, बिरेंद्र अग्रवाल, राजेश शर्मा, मोहन गोयल, राजेश कुमार, महिला विंग की रूबी सिन्हा समेत गायत्री शक्तिपीठ के सभी कार्यकर्ता जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं.
शोभायात्रा की पुलिस ने नहीं दी अनुमति
गायत्री शक्तिपीठ सिलीगुड़ी इकाई के 11वें वार्षिकोत्सव के तहत आज शहर में शोभायात्रा निकालने के लिए पुलिस प्रशासन ने आयोजक कमेटी को अनुमति नहीं दी. शोभायात्रा की कानूनी अनुमति न मिलने से श्रद्धालुओं में काफी मायुषी देखी गयी. महिलाएं लाल-पीली वेशभूषा में दुल्हन की तरह सुसज्जित हो कर सभा स्थल पहुंची. पांच सौ से भी अधिक महिलाएं कलश को सिर पर रखकर शोभायात्रा में शिरकत करनेवाली थी. लेकिन बाद में केवल धर्मसभा स्थल पर ही परिक्रमा कर संतोष करना पड़ा. शोभायात्रा को लेकर गायत्री शक्तिपीठ सिलीगुड़ी के व्यवस्थापक डॉ विजय अग्रवाल का कहना है कि आज शहर में शोभायात्रा निकालने के लिए पुलिस ने पहले हामी भरी थी. बाद में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इन दिनों उत्तर बंगाल दौरे पर रहने का हवाला देकर इसे खारिज कर दिया गया.
इस बाबत सिलीगुड़ी थाना के इंस्पेक्टर देवाशिष बोस को कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने अपनी सफाई देते हुए कहा है कि वह सीएम ड्यूटी में व्यस्त थे. इसलिए शोभायात्रा को लेकर उन्हें किसी तरह की विस्तृत जानकारी नहीं है. इसके लिए सिलीगुड़ी थाना या फिर खालपाड़ा नगर पुलिस चौकी (टीओपी) से जानकारी लेनी पड़ेगी. वहीं, इस मुद्दे पर सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के कोई भी आलाधिकारी मीडिया में खुलकर कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.